Donald Trump: अपने विवादित बयानों के कारण आलोचकों के निशाने पर आए अमेरिका के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने दावा किया कि वह इस बात से अनजान थे कि एडॉल्फ हिटलर ने भी कभी उनकी तरह बयान दिया था.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में न्यू हैम्शायर में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि बिना दस्तावेज वाले प्रवासी अमेरिकी खून में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. उनके इस बयान को हिटलर के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यहूदी जर्मनी के खून में जहर डालने का काम कर रहे हैं.
हिटलर को लेकर बोले ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि उनका इरादा नाजी नेता की नस्लवादी विचारधारा को दोहराने का नहीं था. शुक्रवार (22 दिसंबर) को ह्यू हेविट के साथ एक रेडियो साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनके कहने का मतलब हिटलर जैसा ही था? ट्रंप ने कहा कि नहीं, और मुझे कभी नहीं पता था कि हिटलर ने ऐसा कहा था. उन्होंने कहा कि मैंने हिटलर की किताब 'मीन कैम्फ' कभी नहीं पढ़ी. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मैं हिटलर के बारे में कुछ नहीं जानता. उनके शब्दों के पीछे कोई नस्लवादी मकसद था.
मेरा मतलब हिटलर से नहीं था
ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह अवैध आप्रवासन के खतरों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि अपराधी और आतंकी मानसिकता के लोग देश में आ रहे हैं, जो हमारे देश के खून में जहर घोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाचार में मैंने जो देखा है उसके अलावा मुझे कोई अंदाज़ा नहीं है कि हिटलर ने क्या कहा था. और यह मैं जो कह रहा हूं उससे बिल्कुल अलग बात है. बता दें कि ट्रंप के बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई है. ट्रंप के इस बयान को जेनोफोबिक और नाजी विचारधारा से प्रेरित बताया गया था.
ये भी पढ़ें: अमेरिका को पैट्रियेट मिसाइलें देगा जापान, कुछ इस तरह से यूक्रेन को पहुंच सकता है फायदा