US में भारतीय मूल के राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी का ऐलान- 'अमेरिका का प्रेसिडेंट बना तो 75 फीसदी सरकारी कर्मचारियों को हटा दूंगा'
US Presidential Election: आपको बता दें कि भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने 23 अगस्त को डिबेट में हिस्सा लिया था, जिसमें रामास्वामी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने कहा है कि अगर वह 2024 का चुनाव जीत जाते हैं तो संघीय सरकार के 75 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को हटा देंगे और Federal Bureau of Investigation (FBI) जैसी कई प्रमुख एजेंसियों को बंद कर देंगे.
अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘एक्सियोस’ को दिए इंटरव्यू में रामास्वामी ने कहा कि उनके निशाने पर शिक्षा विभाग, FBI, आबकारी, तंबाकू, शस्त्र और विस्फोटक ब्यूरो, परमाणु नियामक आयोग, (आन्तरिक राजस्व सेवा) IRS और वाणिज्य विभाग होगा.
'अगले 4 साल में 75 फीसदी को हटाना'
भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने कहा, “हम पहले दिन से शुरू कर देंगे, और हम पहले साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या में 50 फीसदी कटौती करना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, “यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि इनमें से 30 फीसदी कर्मचारी अगले पांच साल में रिटायर होने की उम्र तक पहुंच जाएंगे. लिहाजा यह जायज है. इस बारे में कोई संदेह नहीं है. लेकिन यह जितना अजीब लगता है, उतना है नहीं.” एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक रामास्वामी ने कहा है कि उनका लक्ष्य चार साल में 22 लाख कर्मचारियों में से 75 फीसदी को हटाना है.
22 लाख 50 हजार लोग काम करते हैं
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक संघीय सरकार में लगभग 22 लाख 50 हजार लोग काम करते हैं. 75 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को हटाने के परिणामस्वरूप 16 लाख से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा, जिससे संघीय बजट में अरबों डॉलर की बचत होगी. हालांकि इससे सरकार के महत्वपूर्ण कामकाज भी रुक जाएंगे. रामास्वामी ने कहा कि इस काम को पूरा करने के लिए, हमें कई मिथकों का सामना करना होगा.
आपको बता दें कि. रामास्वामी ने 23 अगस्त को डिबेट में हिस्सा लिया था, जिसमें रामास्वामी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. डिबेट के बाद किए गए सर्वे में 504 उत्तरदाताओं में से 28 फीसदी ने कहा कि रामास्वामी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.उनके बाद फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस (27 फीसदी) और पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस (13 फीसदी) हैं.