US Presidential Election 2024: अमेरिका (America) में अगले साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होने वाले हैं. इसको लेकर जो बाइडेन (Joe biden) चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कैंपेन फंड इकट्ठा करने की तैयारी शुरु कर दी है. इस दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने अमेरिका में 150 डोनर से मुलाकात की. इन डोनर में भारतीय-अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर अजय जैन भूटोरिया (Ajay Jain Bhutoria) भी शामिल थे.


भारतीय-अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर अजय जैन भूटोरिया ने वाशिंगटन डीसी में आयोजित बैठक में भाग लिया. हालांकि, इस कार्यक्रम का आयोजन पैसे इकट्ठा करने के मकसद से नहीं किया गया था, बल्कि डोनर को अपनी ओर आर्किषित करने के लिए किया गया था. कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए $2 बिलियन (163 खरब रुपये) जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.


अमेरिका में भारतीयों का योगदान


भारतीय-अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर अजय जैन भूटोरिया राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए पैसे इकट्ठा करने वालों में से एक हैं. वो पार्टी के उप राष्ट्रीय वित्त अध्यक्ष भी हैं. वो लंबे समय से जो बाइडेन के सपोर्टर भी रहे हैं. अमेरिका में भारतीयों की संख्या अच्छी- खासी है.






 


देश के चुनाव में भारतवंशी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं. वहीं भारतीय-अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर अजय जैन भूटोरिया जो बाइडेन के पार्टी के लिए बेहद ही जरूरी माने जाते हैं. 
 
अजय जैन भूटोरिया क्यों है महत्वपूर्ण



  • अजय जैन भूटोरिया अमेरिका की सिलिकॉन वैली में एक आंत्रप्रेन्योर है.

  • अजय जैन भूटोरिया को राष्ट्रपति बाइडेन की पार्टी के उप राष्ट्रीय वित्त अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.

  • वो एशियाई अमेरिकियों मूल निवासी हवाईयन और प्रशांत द्वीपसमूह (USNHS) पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग में भी काम करते हैं.

  • उन्होंने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने पिछले चुनावी अभियान के दौरान दक्षिण एशियाई मतदाताओं की एक महत्वपूर्ण संख्या को जुटाया और बड़ी मात्रा में पैसे भी जुटाया था.

  • कई अमेरिकी कांग्रेसियों, सीनेटरों और विधायकों के साथ-साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों और राज्य के गवर्नर समुदाय के लिए उनकी सेवा के लिए उन्हें पहचानते हैं.

  • अजय जैन भूटोरिया ने बाइडेन प्रशासन के कई कानूनों को स्वागत किया है, इनमें विज्ञान अधिनियम, विवाह अधिनियम शामिल है.


ये भी पढ़ें:Neera Tanden: जो बाइडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को दी अहम जिम्मेदारी, जानें उनके बारे में