US Presidential Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया बेहद जटिल और अनोखी होती है. 5 नवंबर को हुए चुनाव के बाद भी राष्ट्रपति का चयन तुरंत नहीं होगा. अमेरिकी जनता सीधे राष्ट्रपति को नहीं, बल्कि "इलेक्टर्स" को चुनती है, जो इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन करते हैं. इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप मुकाबले में हैं. जो भी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतेगा वो विजेता जनवरी 2025 में शपथ लेकर पद संभालेगा.


अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए एक उम्मीदवार को 538 इलेक्टोरल वोट में से कम से कम 270 वोट हासिल करने की जरूरत होती है. प्रत्येक राज्य को उसकी जनसंख्या के अनुसार इलेक्टोरल वोट दिए जाते हैं, और जो उम्मीदवार बहुमत से जीतता है, वही इलेक्टोरल कॉलेज का समर्थन प्राप्त करता है. हालांकि, 270 वोट जीतने के बाद भी राष्ट्रपति पद सुनिश्चित नहीं होता, जैसा कि 2016 में हिलेरी क्लिंटन के साथ हुआ था.


इलेक्टोरल कॉलेज कैसे बनता है?
अमेरिका में 50 राज्य और वाशिंगटन डीसी हैं, जिनके पास कुल 538 इलेक्टोरल वोट्स हैं. हर राज्य को एक निश्चित संख्या में इलेक्टोरल वोट्स मिलते हैं, जो उस राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय होते हैं. उदाहरण के लिए, कैलिफोर्निया के पास सबसे ज्यादा 54 इलेक्टोरल वोट्स हैं, जबकि कुछ छोटे राज्यों के पास 3 वोट्स ही होते हैं.


इलेक्टोरल वोट्स का गणित
हर राज्य के इलेक्टोरल वोट्स की संख्या उसके प्रतिनिधियों (सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) की कुल संख्या के बराबर होती है. 270 इलेक्टोरल वोट्स जीतना जरूरी है क्योंकि यह 538 का बहुमत है. प्रत्येक राज्य में जो उम्मीदवार बहुमत हासिल करता है, उसे उस राज्य के सभी इलेक्टोरल वोट्स मिलते हैं. इसे "विनर टेक्स ऑल" नियम कहते हैं (मेन और नेब्रास्का को छोड़कर).


अमेरिका की "रेड", "ब्लू" और "पर्पल" स्टेट्स
अमेरिकी चुनावी सिस्टम में "रेड स्टेट्स" (जहां रिपब्लिकन का प्रभाव है), "ब्लू स्टेट्स" (जहां डेमोक्रेट्स का वर्चस्व है), और "पर्पल स्टेट्स" या स्विंग स्टेट्स (जहां दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला कांटे का होता है) विशेष महत्व रखते हैं. इन स्विंग स्टेट्स में उम्मीदवार की जीत का बड़ा असर होता है क्योंकि इनमें चुनाव का परिणाम अनिश्चित होता है और दोनों पार्टियों का जोर इन्हीं पर रहता है. इस बार के चुनाव में पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, और एरिजोना में ट्रंप को मामूली बढ़त है, जबकि मिशिगन, विस्कॉन्सिन, और नेवादा में हैरिस को बढ़त मिली है.


राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह
अमेरिकी जनता राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अपनी भूमिका निभा रही है, लेकिन अंतिम फैसला इलेक्टोरल कॉलेज के माध्यम से दिसंबर में ही आएगा. नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह जनवरी 2025 को वाशिंगटन डीसी में होगा, जिससे अमेरिका को अपना अगला राष्ट्रपति औपचारिक रूप से मिलेगा.


डोनाल्ड ट्रंप की वापसी की उम्मीद
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत हासिल कर सकते हैं. रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप को 278 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 260 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की उम्मीद जताई है. अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट चाहिए.


ये भी पढ़ें: US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप? जानें कितने वोटों पर सिमट जाएंगी कमला हैरिस