US presidential election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं. इस दौरान डेमोक्रेट्स की तरफ से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं. दोनों ने जनता को लुभाने के लिए जोर-शोर से चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार किया है. हालांकि, उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात की है, जो जनता के लिए मौजूदा चुनाव में जरूरी माना जा रहा है. हर देश के लिए चुनाव के दौरान कई ऐसे मुद्दे होते हैं, जिसका इस्तेमाल उम्मीदवार जनता को रिझाने के लिए करता है. वैसा ही कुछ अमेरिका में भी है, जहां कई जरूरी बातें शामिल है, जिस पर चुनाव लड़ा गया.
अमेरिकियों के लिए चुनाव में अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी चिंता साबित हुई है. यही वजह रही है कि पूरे चुनावी कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं (कमला और ट्रंप) ने जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए काम करेंगे. इसके अलावा अवैध इमिग्रेशन भी देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरा है, जिससे निपटने के लिए नेताओं ने अपने-अपने वादे किए हैं. इस पर ट्रंप का इरादा साफ है. उन्होंने कहा है कि वो लाखों प्रवासियों को निर्वासित कर देंगे, जो अवैध रूप से देश में घुसे हैं. इसके अलावा वो अमेरिकी सीमा को लगभग बंद कर देंगे.
अवैध इमिग्रेशन पर कमला हैरिस की चिंता
कमला हैरिस ने भी अवैध इमिग्रेशन पर चिंता जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को चेतावनी जारी की है. इसके लिए उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन द्वारा बनाए गए अवैध इमिग्रेशन नीति का समर्थन किया है. उन्होंने लाखों अवैध प्रवासियों को सामूहिक रूप से उनके देश भेजने का वादा किया है और बॉर्डर सील करने की मंशा जाहिर की है.
अवैध भारतीयों को किया गया डिपोर्ट
हाल ही में अमेरिकी सरकार ने लगभग 1000 से ज्यादा भारतीयों को वापस इंडिया डिपोर्ट कर दिया, जो लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे. इसके लिए अमेरिकी सरकार ने इंडियन गवर्नमेंट के साथ मिलकर काम किया और स्पेशल फ्लाइट अरेंज करते हुए लोगों को वापस उनके देश भेज दिया.