US Presidential Election 2024: अमेरिका का किंग कौन? कमला हैरिस या ट्रंप, जानें पोल ऑफ पोल्स के नतीजे
US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की नतीजे से पहले हुए कई एग्जिट पोल के नतीजे भी चुनावी प्रक्रिया को रोमांचक बना रही है. हालांकि, अभी कई सारी सीटों के परिणाम आना बाकी है.
US Presidential Election Result 2024: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग जारी है. जहां पर दो लोगों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उप राष्ट्रपति कमला हैरिस रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में है. कई अलग-अलग राज्यों में दोनों उम्मीदवारों ने जीत भी हासिल कर ली है. जैसे ट्रंप ने वेस्ट वर्जीनिया समेत केंटकी, इंडियाना और वेस्ट वर्जीनिया में जीत हासिल की है तो वहीं कमला हैरिस ने वरमोंट में जीत हासिल की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से पहले हुए कई एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए हैं. हालांकि, अभी कई सीटों के परिणाम आना बाकी है, लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े दिलचस्प हैं.
CNN के एग्जिट पोल से पता चला है कि जॉर्जिया के स्वतंत्र मतदाताओं ने कमला हैरिस की तुलना में ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. वहीं एनबीसी न्यूज द्वारा किए गए एग्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कमला हैरिस का 44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में ट्रंप के मुकाबले पिछड़ती हुई दिखाई दे रहीं हैं.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रेस में आगे
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार उप राष्ट्रपति कमला हैरिस मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स और कोलंबिया में जीत हासिल करने में कामयाब रही. वहीं रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा, मिसौरी, ओक्लाहोमा,अलबामा और टेनेसी सीट पर जीत गए हैं.
अमेरिका के 16 जगहों में वोटिंग खत्म हो चुकी है. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप और हैरिस का पूरा फोकस स्विंग स्टेट्स पर रहा. इन स्विंग स्टेट्स में से पेंसिल्वेनिया किंगमेकर बन सकता है.
ये भी पढ़ें: US Presidential Election 2024 Live: डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस, अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की रेस में कौन आगे?