Vivek Ramaswamy: 'हमारे बीच मतभेद बहुत छोटे हैं', डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बोले विवेक रामास्वामी
US Presidential Election 2024: रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा बयान दिया है.
US Presidential Election: अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी की भी काफी चर्चा है. रामास्वामी ने अपने अलग अंदाज से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क को अपना फैन बना लिया है. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, रामास्वामी ने कहा है कि उनके और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहुत छोटे मतभेद थे, लेकिन वे नीतिगत मुद्दों पर गहराई से जुड़े हुए थे. गौरतलब है कि रामास्वामी भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने पहली बार इस बात का ऐलान एक इंटरव्यू के दौरान किया था. ऐसे में 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए दोनों के बीच टक्कर है.
देश को एकजुट करने को लेकर बोले विवेक
शुक्रवार को फॉक्स न्यूज से बात करते हुए विवेक रामास्वामी ने कहा कि वह और ट्रंप दोनों राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर दौड़ में हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि हमारे पास अपने साझा आदर्शों के आसपास देश को फिर से एकजुट करने का अवसर है.''
ज्वाइंट टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कर चुके हैं विवेक
द हिल अखबार ने फॉक्स न्यूज पर दिए रामास्वामी के इंटरव्यू के इंटरव्यू हवाले से कहा कि लगता है कि हम नीति के मामले में 90 प्रतिशत से अधिक गहराई से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उनके और ट्रंप के बीच बहुत छोटे मतभेद हैं. बता दें कि इससे पहले विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया था कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव 2024 में पार्टी का नामांकन सुरक्षित करने में विफल रहते हैं तो वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ ज्वाइंट टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.