US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप? जानें कितने वोटों पर सिमट जाएंगी कमला हैरिस

US Election 2024 Live Updates: भारतीय समयानुसार अमेरिकी चुनाव के नतीजे 6 नवंबर 2024 को सामने आने लगे हैं. 6 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे तक वोटिंग चलेगी.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 06 Nov 2024 08:31 AM
US Presidential Election 2024 Live: न्यूयॉर्क टाइम्स का अनुमान- 'डोनाल्ड ट्रंप बन सकते हैं अमेरिकी के राष्ट्रपति'
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिकी चुनाव में जीत के साथ व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो सकती है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 278 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 260 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की उम्मीद जताई है. अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट चाहिए.
US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी चुनाव पर छाया रूसी धमकियों का साया, जानें मामला

FBI ने कहा है कि उसे कई राज्यों में मतदान स्थलों पर बम की फर्जी धमकियां मिली हैं. एफबीआई ने बताया कि धमकी रूस के डोमेन से ईमेल के जरिए दी गईं. जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सभी धमकियां फर्जी थीं.

US Presidential Election 2024 Live: पेंसेल्वेनिया के क्लियरफील्ड काउंटी में बम की धमकी के बाद बढ़ा वोटिंग टाइम

पेंसेल्वेनिया की क्लियरफील्ड काउंटी में बम की धमकी के बाद अब वोटिंग 9 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है. क्लियरफील्ड काउंटी में जहां वोट डाले जा रहे थे, उस बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके चलते वोटिंग बाधित हुई थी.

US Presidential Election 2024 Live: स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप... कौन चल रहा आगे?

स्विंग स्टेट जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं, पेंसेल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशीगन में कमला हैरिस आगे चल रही हैं. दो स्विंग स्टेट के नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं.

US Presidential Election 2024 Live: न्यू हैंपशायर में कमला हैरिस ने दर्ज की जीत

अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस ने न्यू हैंपशायर में जीत दर्ज की है.

US Presidential Election 2024 Live: स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन में डोनाल्ड ट्रंप आगे

विस्कॉन्सिन में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन को ट्रंप को अब तक 76,249 और हैरिस को 55,410 वोट मिले हैं. विस्कॉन्सिन में ट्रंप 20,839 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

US Presidential Election 2024 Live: अब तक ट्रंप और हैरिस में किसे मिले कितने इलेक्टोरल वोट?

फॉक्स न्यूज के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 195 और कमला हैरिस को 113 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव ट्रंप कितने वोटों से चल रहे आगे? जानें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदनार डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल 7 फीसदी वोटों से आगे चल रहे हैं.

US Presidential Election 2024 Live: कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के गढ़ में हासिल की जीत

डोनाल्ड ट्रंप का गढ़ माने जाने वाले डेलावेयर में कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है.

US Presidential Election 2024 Live: ट्रंप और हैरिस ने अब तक कहां से हासिल की जीत?

डोनाल्ड ट्रंप को टेक्सास, ओहियो, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, व्योमिंग और कंसास में जीत मिली है. वहीं, ताजा सर्वेक्षणों के मुताबिक कमला हैरिस ने न्यूयॉर्क और कोलाराडो में जीत दर्ज की है. 

US Presidential Election 2024 Live: ट्रंप को अब तक 178 और हैरिस को 113 इलेक्टोरल वोट मिले

डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 178 और कमला हैरिस को 113 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं.

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी चुनाव के नतीजों में अब तक कौन आगे कौन पीछे?

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 111 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को अब तक 72 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. वहीं अमेरिकी सीनेट की बात की जाए तो 34 पर डेमोक्रेटिक और 43 पर रिपब्लिकन उम्मीदवार आगे हैं. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के मुकाबले में हैरिस 39 और ट्रंप 72 के आंकड़ों के साथ आगे हैं. गवर्नर के चुनाव में दोनों के बीच 22-22 की बराबरी है.






 




US Presidential Election 2024 Live: उत्तरी कैरोलाइना में कमला हैरिस आगे, 11 फीसदी वोटों के अंतर से ट्रंप पीछे

अमेरिकी चुनाव में उत्तरी कैरोलाइना राज्य में एडिशन रिसर्च के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 45.9 फीसदी और कमला हैरिस को 52.6 फीसदी वोट मिले हैं. उत्तरी कैरोलाइना में ट्रंप करीब 11 फीसदी वोटों से पीछे चल रहे हैं.

US Presidential Election 2024 Live: 'अगर वोटिंग की लाइन में हैं तो...', मतदाताओं से क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए एक्स पर 6 नवंबर 2024 की सुबह पोस्ट करते हुए कहा कि अगर आप वोटिंग की लाइन में हैं तो बने रहें. वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने समर्थकों से कहा कि अभी भी समय बचा है, बाहर निकलिए और वोट कीजिए.





US Presidential Election 2024 Live: ट्रंप को 8 तो कमला को 4 राज्यों में मिल सकती है जीत!

अमेरिकी नेटवर्क के मुताबिक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की 4 राज्यों में जीत की संभावना है. इनमें वरमोंट, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड और कोलंबिया के नाम शामिल हैं. वहीं, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की यूएस नेटवर्क ने 8 राज्यों में जीत की संभावना जताई है. ट्रंप को केंटकी, इंडियाना, वेस्ट वर्जीनिया के साथ फ्लोरिडा, टेनिसी और अलाबामा में जीत हासिल हो सकती है. फ्लोरिडा में 30, टेनिसी में 11 और अलाबामा में 9 इलेक्टोरल वोट हैं, जो अमेरिकी चुनाव की दिशा बदल सकते हैं.


 

US Presidential Election 2024 Live: जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलाइना में खत्म हुई वोटिंग, ट्रंप को हैरिस पर बढ़त

स्विंग स्टेट जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलाइना में वोटिंग खत्म हो चुकी है. सर्वेक्षण में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. ट्रंप को अब तक के सर्वेक्षण में 105 और हैरिस को 72 इलेक्टोरल वोट मिले हैं.

US Presidential Election 2024 Live: दक्षिण कैरोलाइना में जीते डोनाल्ड ट्रंप : सर्वेक्षण

सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुताबिक रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को दक्षिण कैरोलाइना में भी जीत हासिल हुई है. इससे पहले वो केंटकी और इंडियाना के साथ ही वेस्ट वर्जीनिया में भी जीत हासिल कर चुके हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: क्या कह रहा स्विंग स्टेट पेंसेल्वेनिया का एग्जिट पोल?

एडिसन रिसर्च के अनुसार, 19 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट वाले स्विंग स्टेट पेंसेल्वेनिया में 47 फीसदी मतदाता डोनाल्ड ट्रंप और 46 फीसदी कमला हैरिस के समर्थन में हैं. पेंसेल्वेनिया में कमला हैरिस के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि 2020 में जो बाइडेन को यहां से 50 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, ट्रंप को 2020 की तरह ही 47 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिला है. 

US Presidential Election 2024 Live: 'लोकतंत्र खतरे में', अमेरिका 73 फीसदी लोगों की राय

अमेरिकी चुनाव के लिए ताजा सर्वेक्षणों में मतदाताओं ने लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था को बड़े मुद्दों के तौर पर जगह दी है. करीब एक तिहाई लोगों ने इसे चिंता का मामला बताया है. इसके साथ ही गर्भपात और आप्रवासन भी जरूरी मुद्दे बनकर उभरे हैं. सर्वेक्षण से पता चला कि 73 फीसदी उत्तरदाताओं को लगता है कि लोकतंत्र खतरे में है, जबकि केवल 25 फीसदी मानते हैं कि यह सुरक्षित है.

US Presidential Election 2024 Live: ट्रंप और हैरिस ने इन राज्यों में दर्ज की जीत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने केंटकी और इंडियाना में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उन्होंने वेस्ट वर्जीनिया में भी जीत हासिल की है. स्विंग स्टेट जॉर्जिया में भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने बढ़त बना रखी है. वहीं, स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलाइना में कमला हैरिस आगे चल रही हैं. उन्होंने वरमोंट में जीत हासिल कर ली है. अमेरिका में मतदान जारी है. 

US Presidential Election 2024 Live: एशियाई अमेरिकियों के लिए 4 F बेहद महत्वपूर्ण- वर्जीनिया डेमोक्रेटिक पार्टी पोल ऑब्जर्वर ट्रुशा निकोरे

वर्जीनिया डेमोक्रेटिक पार्टी पोल ऑब्जर्वर ट्रुशा निकोरे ने कहा, "यहां मेरी भूमिका स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है. इसलिए मैं यहां पोल ​​कार्यकर्ताओं और चुनाव अधिकारियों के साथ प्रक्रिया का निरीक्षण करने आई हूं. एशियाई अमेरिकियों और उनके मुद्दों के लिए चार एफ महत्वपूर्ण हैं- फ्रीडम, फाइट, फोकस, फॉरवर्ड. एशियाई अमेरिकियों के लिए एक और महत्वपूर्ण मुद्दा जलवायु परिवर्तन है. न केवल इस देश में, बल्कि वैश्विक स्तर पर यह एक संकट है. यहां लगभग आधे निर्वाचन क्षेत्र में पहले ही मतदान हो चुका है."

US Presidential Election 2024 Live: जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी में बम विस्फोट की मिली झूठी धमकी, लोगों को बाहर निकालना पड़ा

5 नवंबर की सुबह जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी में दो मतदान केंद्रों पर बम विस्फोट की झूठी धमकियां मिलीं, जिसकी वजह से लोगों को कुछ समय के लिए बाहर निकालना पड़ा. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, काउंटी के अधिकारी अब प्रभावित मतदाताओं को सुविधा देने के लिए मतदान समय को स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे) तक बढ़ाने के लिए अदालत से आदेश मांग रहे हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: जल्दी नहीं आएंगे चुनाव के नतीजे, ट्रंप अभियान का दावा

सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप का अभियान मानता है कि आज शाम को चुनाव की घोषणा शायद नहीं होगी. हालांकि, ट्रंप कैंप को भरोसा है कि शाम के अंत से पहले कुछ महत्वपूर्ण राज्यों में घोषणा हो जाएगी, जिससे अभियान को यह जानकारी मिल जाएगी कि चुनाव किस तरह से आकार ले रहा है. 

US Presidential Election 2024 Live: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला. पूर्व राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पाम बीच में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे. 

US Presidential Election 2024 Live: 'आसानी से जीत लेंगे चुनाव', डोनाल्ड ट्रंप ने जताया भरोसा

वोट डालने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें "बहुत भरोसा है" कि वे चुनाव जीतेंगे और "यह बहुत करीबी मुकाबला भी नहीं होगा", जबकि उन्होंने निराशा व्यक्त की कि परिणाम घोषित होने में कुछ समय लग सकता है. ट्रंप ने कहा, "मैंने सुना है कि हम हर जगह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि यह उनकी ओर से चलाए गए तीन अभियानों में से "सर्वश्रेष्ठ" था. ट्रंप ने कहा, "यह बहुत करीबी मुकाबला भी नहीं होगा, लेकिन इसे प्रमाणित करने में बहुत समय लगेगा."

US Presidential Election 2024 Live: कैम्ब्रिया काउंटी में मतदान का समय बढ़ाया गया

कैम्ब्रिया काउंटी, पेनसिल्वेनिया में मतदान के घंटे बढ़ा दिए गए हैं, क्योंकि सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण मतदाताओं को अपने मतपत्रों को स्कैन करने में दिक्कत आ रही थी. काउंटी के आयुक्त कार्यालय ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि इस तरह के मुद्दों को हल करने के लिए एक प्रक्रिया मौजूद है और उनसे आग्रह किया कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने से हतोत्साहित न हों. 

US Presidential Election 2024 Live: जॉर्जिया के पोलिंग बूथ पर वोटिंग हुई बाधित

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि गैर-विश्वसनीय धमकियों के कारण जॉर्जिया के दो मतदान केंद्रों पर मतदान कुछ समय के लिए बाधित हुआ. 

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका चुनाव 2024 के कब आएंगे नतीजे?

मंगलवार को शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे) मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद नतीजे आने शुरू होने की उम्मीद है. यहां समस्या यह है कि लोकप्रिय वोट अंतिम जीत की गारंटी नहीं देता है क्योंकि यह केवल इलेक्टोरल कॉलेज के बाद ही निर्धारित किया जा सकता है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि बहुमत प्राप्त उम्मीदवार का नाम मतदान के दिन देर से या अगले दिन की शुरुआत में घोषित किया जाता है, लेकिन इस बार कांटे की टक्कर के कारण अमेरिकी चुनाव में जीत का अंतिम फैसला आने में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. 

US Presidential Election 2024 Live: गर्भपात के अधिकार के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं ये 10 राज्य

द गार्जियन ने बताया कि इस चुनाव में 10 अमेरिकी राज्यों के मतदाता यह तय कर रहे हैं कि गर्भपात के अधिकार को उनके राज्य के संविधान में शामिल किया जाए या नहीं. जिन राज्यों में गर्भपात के अधिकार को मतपत्र पर रखा गया है, उनमें फ्लोरिडा, कोलोराडो, मैरीलैंड, एरिजोना, मोंटाना, नेब्रास्का, मिसौरी, नेवादा, न्यूयॉर्क और साउथ डकोटा शामिल हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: पेंसिल्वेनिया के कैम्ब्रिया काउंटी में बढ़ाई गई वोटिंग की टाइमिंग, "सॉफ्टवेयर की खराबी" बनी वजह

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, काउंटी आयुक्त कार्यालय ने कहा कि कैम्ब्रिया काउंटी, पेनसिल्वेनिया में मतदान का समय बढ़ा दिया गया है, क्योंकि "सॉफ्टवेयर की खराबी" के कारण मतदाताओं की अपने मतपत्रों को स्कैन करने की क्षमता बाधित हुई है. काउंटी के चुनाव अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि "इस तरह के मुद्दों के लिए एक प्रक्रिया है" और खराबी के कारण "मतदाताओं को अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए." काउंटी आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "कैम्ब्रिया काउंटी बोर्ड ऑफ इलेक्शन को आज सुबह पता चला कि काउंटी के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम में सॉफ्टवेयर की खराबी के कारण मतदाता अपने मतपत्रों को स्कैन नहीं कर पा रहे हैं."

US Presidential Election 2024 Live: '2020 की तुलना में इस बार ज्यादा स्पीड से होगी वोटों की गिनती', बोले फिलाडेल्फिया शहर के आयुक्त

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलाडेल्फिया सिटी कमिश्नर सेथ ब्लूस्टीन ने कहा कि उनका मानना ​​है कि 2020 की तुलना में 2024 के चुनाव में वोटों की गिनती "बहुत तेज" होगी. ब्लूस्टीन ने कहा, "हमने आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही अपने मेल वोटों की प्री-कैनवसिंग शुरू कर दी और हम 2020 की तुलना में मतपत्रों की गिनती बहुत तेजी से करने जा रहे हैं." ब्लूस्टीन ने कहा कि प्रक्रिया संभवतः तेजी से आगे बढ़ेगी क्योंकि बहुत से लोग मतदान केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से मतदान करने लगे हैं और इसलिए इस साल 2020 की तुलना में कम मेल मतपत्रों की गिनती होगी. 

US Presidential Election 2024 Live: 'चाहे कितनी भी देर लाइन खड़ा होना पड़े लेकिन वोट जरूर देना', डोनाल्ड ट्रंप की अपील

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अब आधिकारिक तौर पर चुनाव का दिन आ गया है! यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा. मतदाताओं का उत्साह चरम पर है क्योंकि लोग अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहते हैं. इसका मतलब है कि कतारें लंबी होने वाली हैं! मुझे आपसे आपके वोट की जरूरत है, चाहे इसमें कितना भी समय लगे. लाइन में बने रहें! कट्टरपंथी कम्युनिस्ट डेमोक्रेट चाहते हैं कि आप-अपना सामान समेटकर घर चले जाएं. साथ मिलकर, हम एक जबरदस्त जीत हासिल करने जा रहे हैं और अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं!"

US Presidential Election 2024 Live: पूरे अमेरिका में मतदाताओं की लगी लंबी कतारें

अमेरिका में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह होने से पहले ही कतारों में खड़े हो गए, जिसमें उत्तरी कैरोलिना का ब्लैक माउंटेन भी शामिल है, जहां भयंकर बाढ़ के बाद मतदान केंद्र एक अस्थायी तंबू के रूप में बनाया गया था. युद्ध के मैदान पेंसिल्वेनिया के एक महत्वपूर्ण शहर एरी में भी लंबी कतारें लगी रहीं. 

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका के नतीजों के लेकर मुकेश अघी को क्यों सता रही चिंता

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिकी चुनावों पर यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने कहा, "नतीजों के नतीजे को लेकर चिंता और अनिश्चितता की भावना है. चुनाव के नतीजों का असर सिर्फ़ अमेरिका में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी पड़ेगा. हमें उम्मीद है कि यह बहुत ही करीबी मुकाबला होगा. 50% से ज़्यादा मतदाता पहले ही अपना वोट दे चुके हैं, जिसका मतलब है कि वे पहले से ही आश्वस्त हैं कि उनके उम्मीदवार कौन हैं. आखिरी मिनट में, यह स्विंग स्टेट में स्विंग वोटर्स को प्रभावित करने वाला है. अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति पद जीतती हैं तो बाइडेन के दृष्टिकोण को जारी रखा जाएगा, जिसमें भारत को सिर्फ व्यापार के चश्मे से नहीं देखा जाएगा, बल्कि भू-राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र से बहुत व्यापक भागीदारी के साथ देखा जाएगा. चीन के मुकाबले भारत की स्थिति का फायदा उठाया जाएगा. अमेरिका अकेले चीन को नहीं संभाल सकता और उसे साझेदारों की जरूरत है. अगर डोनाल्ड ट्रंप आते हैं तो दृष्टिकोण बहुत ज्यादा लेन-देन वाला होगा. नीतिगत एजेंडा नाटकीय रूप से बदल जाएगा, ख़ास तौर पर आर्थिक और व्यापार के मोर्चे पर. अमेरिका में आने वाले भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ेंगे."

US Presidential Election 2024 Live: पहली बार वोट देने वाली युवा लड़की ने की ट्रंप के जीतने की कामना

फ्लोरिडा में पहली बार वोट देने वाली 20 साल की डेवियाना पोर्टर ने सीएनएन से कहा कि वह चाहती हैं कि डोनाल्ड ट्रंप जीतें क्योंकि उन्हें "वह जिस बात के लिए खड़े हैं, वह ज़्यादा पसंद है." उन्होंने कहा कि वह प्यूर्टो रिकान हैं और हालांकि वह ट्रंप की मैडिसन स्क्वायर गार्डन रैली में प्यूर्टो रिको के बारे में की गई टिप्पणियों से सहमत नहीं हैं, उन्होंने कहा, "हर किसी की राय होती है, आप जानते हैं, अगर उन्हें प्यूर्टो रिकान पसंद नहीं है तो यह निश्चित रूप से दुख पहुंचाता है, लेकिन दिन के अंत में मैं जो हूं, उससे सहमत हूं."

US Presidential Election 2024 Live: जेडी वेंस ने ओहियो में अपना वोट डाला

रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने आज सुबह सिनसिनाटी में अपने मतदान केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से अपना वोट डाला. सीनेटर अपनी पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ मतदान करने के लिए सेंट एंथोनी ऑफ पडुआ चर्च पहुंचे और अच्छे मूड में दिखे. 

खराब स्वास्थ्य के बाद भी 74 साल की महिला ने कमला हैरिस के लिए वोट डाला

74 वर्षीय लिजा फोर्ट नामक अश्वेत महिला पेंसिल्वेनिया के स्क्रैंटन में व्हीलचेयर पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचीं. अस्वस्थ होने के बावजूद, वह कमला हैरिस के लिए वोट डालने के लिए निकलीं. फोर्ट ने बताया, "यह मेरे और मेरे पोते-पोतियों, पोतियों, भतीजियों के लिए बहुत मायने रखता है. मैं बस इस दिन के आने का इंतजार कर रही थी." उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक अश्वेत महिला के लिए वोट डालने का ऐसा अवसर मिलेगा. 

US Presidential Election 2024 Live: अर्कांसस में भी मतदान शुरू

अर्कांसस में भी मतदान शुरू हो गया है, जिससे चुनाव कराने वाले यूएस राज्यों की कुल संख्या लगभग 30 हो गई है. अर्कांसस में छह इलेक्टोरल वोट हैं, जो कैलिफोर्निया जैसे राज्यों के 54 और न्यूयॉर्क के 28 इलेक्टोरल वोटों की तुलना में बहुत कम है. किसी राज्य के इलेक्टोरल वोटों की संख्या काफी हद तक उसकी जनसंख्या के आकार से निर्धारित होती है. इसके अलावा, मिसिसिपी और नॉर्थ डकोटा सहित कई अन्य राज्यों में लगभग 30 मिनट पहले मतदान शुरू हो गया. 

US Presidential Election 2024 Live: 47 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने वोटर्स से की शांति बनाए रखने की अपील

47 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने मतदाताओं से 'शांतिपूर्ण' बने रहने का आग्रह किया. 47 राज्यों और तीन अमेरिकी क्षेत्रों के अटॉर्नी जनरल लोगों से शांतिपूर्ण बने रहने और "परिणामों से संबंधित किसी भी हिंसा की निंदा करने" का आग्रह कर रहे हैं. इस बयान पर इंडियाना, मोंटाना और टेक्सास को छोड़कर हर अमेरिकी राज्य के मुख्य अभियोजकों ने हस्ताक्षर किए हैं. डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया और अमेरिकी समोआ, उत्तरी मारियाना द्वीप और अमेरिकी वर्जिन द्वीप के अमेरिकी क्षेत्रों के अटॉर्नी जनरल ने भी हस्ताक्षर किए हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका का यूथ तेजी से ट्रम्प की ओर आकर्षित हो रहा, रामास्वामी का दावा

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक विवेक रामास्वामी ने कहा कि ट्रम्प के अभियान ने उन समूहों का अधिक ध्यान आकर्षित किया है, जिन्होंने ऐतिहासिक रूप से डेमोक्रेट को वोट दिया है, जिसमें अश्वेत वोट, हिस्पैनिक्स और जेन जेड शामिल हैं. रामास्वामी ने कहा कि जेन जेड विदेशी संघर्षों से दूर रहने और “विश्व युद्ध 3” से बचने, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और आवास की लागत को कम करने की इच्छा से प्रेरित हैं, जो उनके अनुसार युवा अमेरिकियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: उत्तरी कैरोलिना के मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें

उत्तरी कैरोलिना के विलमिंगटन में मूस लॉज के लॉयल ऑर्डर के बाहर मतदाताओं की एक स्थिर कतार लगी हुई है. मतदान केंद्र समय पर खुल गया. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 से 40 लोगों की शुरुआती भीड़ के बाद लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच, जॉर्जिया के लॉरेंसविले में लोग मंगलवार की सुबह जल्दी ही ग्विनेट काउंटी मतदाता पंजीकरण और चुनाव कार्यालय में अपने अनुपस्थित मतपत्र व्यक्तिगत रूप से जमा करने के लिए एकत्र हुए.

US Presidential Election 2024 Live: नासा के अंतरिक्ष यात्री कैसे करेंगे मतदान?

अमेरिकी चुनावों के लिए लाखों अमेरिकी मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए जा रहे हैं, वहीं उनके कुछ साथी देशवासी भी मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे, लेकिन इस ग्रह पर नहीं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी न छूट जाए, नासा ने एक योजना शुरू की है जो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में रहते हुए भी अपने नागरिक कर्तव्य निभाने की अनुमति देती है. रिपोर्ट बताती है कि चार अमेरिकी वर्तमान में अंतरिक्ष में हैं जो अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहेंगे, जिनमें दो बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री - सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शामिल हैं - जो फरवरी तक अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: न्यूयॉर्क और इंडियाना में मतदान शुरू

न्यूयॉर्क और इंडियाना सहित कई राज्यों में मतदान शुरू हो गया है. कनेक्टिकट, इंडियाना, केंटकी, मेन, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क और वर्जीनिया के मतदाता अब अपने मतपत्र डाल सकते हैं. इनमें से न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, जहां 28 वोटों के लिए मतदान होना है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे कम इलेक्टोरल कॉलेज वोट वाला राज्य मेन है, जहां चार वोट हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: एलन मस्क ने की डोनाल्ड ट्रंप को जिताने की अपील

एलन मस्क ने कहा, "मैं इस चुनाव को भाग्य की राह में एक मोड़ के रूप में देखता हूं. मैं इस चुनाव में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा हूं क्योंकि अगर हम ट्रम्प को नहीं चुनते हैं तो हम इस देश में लोकतंत्र और दो पार्टी प्रणाली खो देंगे."

US Presidential Election 2024 Live: अगर मैं चुनाव हारा तो इसके जिम्मेदारी मेरे समर्थक होंगे- डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रम्प ने मिशिगन के ग्रैंड रैपिड्स में खचाखच भरे मैदान में आधी रात के बाद अपनी चौथी और अंतिम रैली की. यह उनका लगातार तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है, जिसमें उन्होंने अपने अंतिम कार्यक्रम के लिए शहर का उपयोग किया है. उन्होंने फ्लोरिडा के पाम बीच में अपने घर लौटने से पहले उत्तरी कैरोलिना में भी प्रचार किया, ताकि मतदान कर सकें और चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर सकें. 


ट्रंप ने कहा, "यह आखिरी रैली है." उन्होंने अनुमान लगाया कि 2015 में अपना पहला अभियान शुरू करने के बाद से उन्होंने 930 रैलियां की हैं. ट्रंप ने रिपोर्टों के हवाले से कहा, "अगर हम अपने लोगों को बाहर निकाल देते हैं तो यह खत्म हो जाएगा, वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. आपको थोड़ा दोषी महसूस कराने के लिए, हम केवल आपको ही दोषी ठहराएंगे." 

US Presidential Election 2024 Live: कॉमेडियन जो रोगन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन किया

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को लोकप्रिय कॉमेडियन और पॉडकास्टर जो रोगन से अंतिम समय में समर्थन मिला. रोगन ने ऐतिहासिक रूप से करीबी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर सोमवार को रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का अंतिम समय में समर्थन किया. रोगन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे लगता है कि मस्क ने ट्रंप के लिए सबसे दमदार दलील दी है और मैं हर कदम पर उनसे सहमत हूं." "रिकॉर्ड के लिए, हां, यह ट्रंप का समर्थन है."

US Presidential Election 2024 Live: कमला हैरिस के पैतृक गांव में उनकी जीत के लिए हुई पूजा

तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम में कमला हैरिस के पैतृक गांव में अमेरिका से आए उनके समर्थक और स्थानीय लोग उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: कब आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे?

95 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के बराबर के सात स्विंग राज्य तय करेंगे कि जीतने के लिए जरूरी 270 वोट किसे मिलेंगे. इनमें से कुछ महत्वपूर्ण स्विंग राज्य पहले ही नतीजे जारी कर देंगे, जबकि अन्य मतदान के बाद कई दिन लग सकते हैं. उदाहरण के लिए, 2020 में, जॉर्जिया में मतदान बंद होने के बाद लगभग 16 दिन लग गए थे. दूसरी ओर, एरिज़ोना में अगली सुबह ही चुनाव की घोषणा कर दी गई. 

US Presidential Election 2024 Live: राष्ट्रपति पद जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत

अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से बहुमत चाहिए होता है, जो 50 अमेरिकी राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के बीच विभाजित हैं. प्रत्येक राज्य के इलेक्टोरल वोट 2020 की जनगणना से अद्यतन जनसंख्या गणना पर आधारित हैं. तेरह राज्यों में इलेक्टोरल वोटों की संख्या पिछले राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में अलग होगी. 

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी चुनाव पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कह दी बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से पत्रकारों अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर सवाल किया. उन्होंने कहा, 'हमने पिछले पांच राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में अमेरिका के साथ अपने संबंधों में लगातार प्रगति देखी है. इसमें ट्रंप का कार्यकाल भी शामिल है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के कार्यकाल में क्वाड सम्मेलन में तेजी आई. उन्होंने कहा कि जब हम अमेरिकी चुनाव के बारे में बात करते हैं तो हमें पूरा विश्वास है कि फैसला जो भी आए, अमेरिका के साथ हमारे संबंध और मजबूत होंगे.

US Presidential Election 2024 Live: ट्रंप का दावा- अमेरिका में की 900 से ज्यादा रैलियां

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 900 से ज्यादा रैलियों में हिस्सा लिया. पेंसेल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा था कि अगर वो जीत कर आते हैं तो मिडिल ईस्ट में चल रहा युद्ध रुकवा देंगे.

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी चुनाव से पहले ही 8.2 करोड़ लोगों ने डाले वोट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. वहीं, भारतीय समयानुसार मंगलवार (5 नवंबर, 2024) की शाम साढ़े 5 बजे से वोटिंग शुरू होने से पहले ही 8.2 करोड़ लोगों ने मतदान कर दिया है.

US Presidential Election 2024 Live: 'कमला हैरिस ने पेंसिल्वेनिया के लोगों से की खास अपील

सोमवार रात चुनाव से पहले फिलाडेल्फिया में अपने अंतिम अभियान रैली में बोलते हुए, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि उनकी टीम "आशावादी और उत्साहित" है - लेकिन उन्होंने मतदाताओं से अपनी आवाज बुलंद करने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि पेंसिल्वेनिया चुनाव का परिणाम तय कर सकता है." उन्होंने कहा, "दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है, और हमें मजबूती से जीतना होगा. यह इतिहास की सबसे करीबी दौड़ में से एक हो सकती है. हर एक वोट मायने रखता है."

US Presidential Election 2024 Live: हम चुनाव जीत रहे हैं - ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आखिरी चुनावी भाषण में कहा कि मौजूदा बाइडेन प्रशासन की वजह से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंची है, कमला के आने से स्थिति खराब होगी. हम चुनाव जीत रहे हैं.

US Presidential Election 2024 Live: बराक ओबामा ने की कमला हैरिस की तारीफ

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की सराहना करते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि देश में अधिकांश लोग अच्छे और उदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि डेमोक्रेट कमला हैरिस राजनीति में इन मूल्यों को दर्शाएंगी. मेरा मानना ​​है कि इस देश में अधिकांश लोग अच्छे और उदार और ईमानदार और निष्पक्ष हैं - और चाहे वे डेमोक्रेट हों या रिपब्लिकन या स्वतंत्र, वे चाहते हैं कि उनकी राजनीति में ये मूल्य प्रतिबिंबित हों. कमला हैरिस और टिम वाल्ज के साथ हमें यही मिलेगा."

US Presidential Election 2024 Live: ताजा सर्वेक्षणों में डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस में कौन चल रह आगे?

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक पेंसेल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप को कमला हैरिस पर 0.5 प्रतिशत की बढ़त मिली हुई है. वहीं, नॉर्थ कैरोलिना में मुकाबला बराबर का है. नेवादा में हैरिस को ट्रंप पर 0.8 फीसदी की बढ़त है. विस्कॉन्सिन में कमला को 0.4 प्रतिशत, जॉर्जिया में ट्रंप को 0.4 फीसदी और एरिजोना में ट्रंप को 0.1 प्रतिशत की बढ़त है. मिशीगन में कमला हैरिस को 0.1 फीसदी की बढ़त मिली हुई है.

US Presidential Election 2024 Live: 'अमेरिका की महिलाएं कमला हैरिस को वोट देकर देंगी ट्रंप को जवाब', जानें किसने कही ये बात

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को अमेरिका की सारी महिलाएं वोट करेंगी. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने ये दावा किया. कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने डेट्रॉइट में एक रैली के दौरान कहा कि अमेरिका की हर उम्र और हर पार्टी की सभी महिलाएं डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा संदेश देंगी. चाहे वो इसे पसंद करें या ना करें.

US Presidential Election 2024 Live: कमला हैरिस की जीत के लिए भारत के इस गांव में क्यों हुई पूजा?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. उनकी मां 19 साल की उम्र में अमेरिका गई थीं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत के तमिलनाडु के एक गांव में कमला हैरिस की जीत को लेकर पूजा की गई. तमिलनाडु के थुलासेंद्रापुरम में करीब एक सदी पहले कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन का जन्म हुआ था.

US Presidential Election 2024 Live: ट्रंप ने की जल्द चुनाव नतीजे घोषित करने की मांग

पेंसेल्वेनिया के पिट्सबर्ग में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द से जल्द चुनाव नतीजे घोषित करने की मांग की. उन्होंने अमेरिकी समयानुसार 11 बजे तक नतीजे जारी करने की बात कही.

US Presidential Election 2024 Live: प्रचार की आखिरी रैली में ट्रंप ने साधा कमला हैरिस पर निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसेल्वेनिया के पिट्सबर्ग में अपने चुनाव प्रचार की आखिरी रैली की. इस रैली में उन्होंने कमला हैरिस पर हॉलीवुड सितारों से अपना प्रचार कराने पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें ऐसे सितारों की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास नीति है.

US Presidential Election 2024 Live: 'कमला हैरिस सिर्फ नाम की हिंदू', बोले भारतीय मूल के हिंदू उद्योगपति

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में भारतीय मूल के हिंदू उद्योगपति शलभ कुमार ने कहा कि कमला हैरिस सिर्फ नाम की हिंदू हैं. उनके काम भारत विरोधी हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ट्रंप अगर चुनाव जीतकर आते हैं तो ये भारत के लिए अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप के आने के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर भी दबाव पड़ेगा. इससे भारत के साथ कनाडा के रिश्तों में सुधार हो सकता है.

US Presidential Election 2024 Live: जानें 7 स्विंग स्टेट्स में कहां कौन आगे और कौन पीछे

2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 7 राज्यों को स्विंग स्टेट के तौर पर देखा जा रहा है. ये स्विंग स्टेट्स एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन हैं. YouGov की ओर से 31 अक्टूबर तक के सर्वेक्षणों के अनुसार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस विस्कॉन्सिन में 4 प्रतिशत, पेंसिल्वेनिया में 3 फीसदी, मिशिगन में 3 फीसदी और नेवादा में 1 प्रतिशत के अंतर से आगे हैं. वहीं, नॉर्थ कैरोलिना में 1 फीसदी और जॉर्जिया में 1 प्रतिशत से डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं. एरिजोना राज्य में ट्रंप और हैरिस दोनों बराबरी पर हैं.

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी चुनाव में तीन दर्जन से ज्यादा भारतवंशी सियासी मैदान

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार तीन दर्जन से ज्यादा भारतवंशी अमेरिकी देश भर में स्थानीय निकायों और राज्य चुनावों की रेस में शामिल हैं. भारतवंशियों का इतनी बड़ी संख्या में चुनाव में उतरना दर्शाता है कि समुदाय के बीच राजनीतिक मुख्यधारा का हिस्सा बनने के लिए रुचि बढ़ी है. इन नामों में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस,  अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्, रो खन्ना और डॉ. अमी बेरा के नाम शामिल हैं.

US Presidential Election 2024 Live: 'विदेशी हस्तक्षेप और हिंसा का खतरा', अमेरिका के खुफिया विभाग ने जारी की चेतावनी

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कथित विदेशी हस्तक्षेप के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यूएस की खुफिया एजेंसियों ने सोमवार की देर रात एक बयान जारी किया. खुफिया विभाग ने अमेरिकी जनता की राय में हेरफेर करने के वैश्विक प्रयासों और इसके परिणामस्वरूप होने वाली संभावित हिंसा के बारे में चेतावनी दी.

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी चुनाव की बड़ी बातें

अमेरिका के 19 करोड़ मतदाता नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस को जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 वोट पाने होंगे. अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, ये 7 स्विंग स्टेट के नतीजे तय करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए 7.5 करोड़ से ज्यादा वोटर मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली कमला हैरिस पहली महिला हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं.

US Presidential Election 2024 Live: 'बदलाव के लिए दीजिए 24 घंटे', मिल्वौकी में बोले मिनेसोटा गवर्नर टिम वाल्ज

अमेरिकी चुनाव के लिए प्रचार की आखिरी रैली के दौरान मिल्वौकी में मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा, ''उस आंदोलन को देखो जो कमला हैरिस ने इतने कम समय में खड़ा किया है. अब कल्पना करें कि वह चार वर्षों में क्या करेंगी?'' वाल्ज ने अपना भाषण खत्म करते हुए कहा कि एक बेहतर भविष्य के लिए 24 घंटे मिल्वौकी को दीजिए. 24 घंटे बदलाव लाने के लिए दीजिए. 24 घंटे कमला हैरिस को दीजिए.

US Presidential Election 2024 Live: 'काउंटिंग में हो सकती है देरी', अमेरिकी चुनाव अधिकारियों ने क्यों कही ये बात?

अमेरिका के चुनाव अधिकारियों ने वोटिंग से पहले कहा कि ऑपरेशनल वजहों से वोटों की गिनती में देरी हो सकती है. अमेरिका में चुनाव अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो संगठनों नेशनल एसोसिएशन ऑफ सेक्रेटरीज ऑफ स्टेट और नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टेट इलेक्शन डायरेक्टर्स ने कहा कि मतदान स्थल देर से खुल सकते हैं, लंबी लाइनें हो सकती हैं या किसी स्थान की बिजली गुल हो सकती है. 


संगठनों ने एक बयान में कहा, "ये अपरिहार्य चुनौतियां हैं जो चुनाव के दिन सामने होंगी, लेकिन चुनाव अधिकारियों के पास इनके लिए प्लान हैं. अमेरिकी विश्वास कर सकते हैं कि चुनाव सुरक्षित है और परिणाम सटीक रूप से गिने जाएंगे."

US Presidential Election 2024 Live: 'रुकवा दूंगा मिडिल ईस्ट का युद्ध', बोले डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ''हम अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ा और व्यापक गठबंधन बना रहे हैं. इसमें मिशिगन में अरब और मुस्लिम मतदाताओं की रिकॉर्ड-तोड़ संख्या शामिल है जो शांति चाहते हैं. वे जानते हैं कि कमला और उनका युद्ध समर्थक मंत्रिमंडल मध्य पूर्व पर आक्रमण करेगा, लाखों मुसलमानों को मार डालेगा और तीसरा विश्व युद्ध शुरू करेगा. ट्रंप को वोट दें और शांति वापस लाएं!''

US Presidential Election 2024 Live: 'हमें इस बार समझौता नहीं करना है', बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार की आखिरी रैली में कहा, "पिछले चार सालों में अमेरिकियों को एक के बाद एक विनाशकारी विफलता, विश्वासघात और अपमान का सामना करना पड़ा है. हमें कमजोरी, अक्षमता और गिरावट से समझौता नहीं करना है."

US Presidential Election 2024 Live: नेशनल गार्ड के सैनिक आ सकते हैं वाशिंगटन

अमेरिका के लगभग 24 राज्यों ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद के शपथ ग्रहण से पहले वो वाशिंगटन में नेशनल गार्ड के सैनिक भेजने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथ ग्रहण के आसपास यूएस कैपिटल एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ सकता है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसी पहले ही इसे रोकने की तैयारी कर रही हैं. 


 

US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका के गुआम आईलैंड में वोटिंग शुरू

अमेरिका के गुआम आईलैंड में 5 नवंबर की सुबह 7 बजते ही वोटिंग शुरू हो गई है. लेकिन गुआम के वोटर्स को राष्ट्रपति चुनने का मौका नहीं मिलता है क्योंकि यहां पर  इलेक्टोरल कॉलेज वोट नहीं है. यहां लोग हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स, स्टेट सीनेट, स्टेट सुप्रीम कोर्ट, मध्यवर्ती अपीलीय अदालतों और नगरपालिका सरकारों में एक गैर-मतदान प्रतिनिधि चुनने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. 

US Presidential Election 2024 Live: पोल  में कमला हैरिस आगे

शनिवार को जारी डेस मोइनेस रजिस्टर/मीडियाकॉम आयोवा पोल (Des Moines Register/Mediacom Iowa Poll ) के अनुसार, कमला हैरिस ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बना ली है. इस पोल के अनुसार, महिलाएं खुलकर कमला हैरिस का समर्थन कर रही हैं. जिसका फायदा कमला हैरिस को हो रहा है.

US Presidential Election 2024 Live: डोनाल्ड ट्रंप का करे समर्थन: रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर

रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 3 मिनट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे उनके स्थान पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करें. उन्होंने कहा, "चाहे आप किसी भी राज्य में रहते हों, आपको डोनाल्ड ट्रंप को वोट देना चाहिए। जैसा कि आप जानते हैं, यह बहुत ही करीबी चुनाव हो सकता है और डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ी जीत की जरूरत है."

US Presidential Election 2024 Live: चुनावी खतरों पर रख रहे हैं नजर: एफबीआई

एफबीआई के आपराधिक विभाग के उप सहायक निदेशक जेम्स बार्नकल ने बताया कि चुनाव के सप्ताह के दौरान एजेंसी अपने राष्ट्रीय मुख्यालय से "राष्ट्रीय चुनाव कमांड पोस्ट" का संचालन कर रही है. इसमें 24 घंटे 80 कर्मचारी तैनात रहेंगे. ये सभी चुनाव के दौरान आपराधिक खतरों जैसे चुनाव कर्मियों को धमकी, साइबर अटैक और हिंसा पर नजर रखेंगे.


 





US Presidential Election 2024 Live: शेयर मार्केट में हुई गिरावट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अस्थिरता के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद वॉल स्ट्रीट के शेयरों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. विश्लेषकों का अनुमान है कि राजनीतिक स्थिति स्पष्ट होने के बाद शेयरों में उछाल आएगा.

'मैं महंगाई खत्म करूंगा, अपराधियों के आक्रमण को रोकूंगा, अमेरिकी सपने को वापस लाऊंगा', चुनाव से पहले बोले ट्रंप

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा "मैं आज सभी अमेरिकियों के लिए आशा का संदेश लेकर आया हूं; मंगलवार को आपके वोट के साथ, मैं मुद्रास्फीति को समाप्त कर दूंगा. मैं हमारे देश में आने वाले बड़ी संख्या में अपराधियों के आक्रमण को रोकूंगा. बहुत-बहुत धन्यवाद, कमला और जो. मैं अमेरिकी सपने को वापस लाऊंगा, और हम इसे पहले से कहीं अधिक मजबूती से वापस लाएंगे. कमला ने इसे तोड़ा, और हम इसे ठीक करेंगे और हम इसे जल्दी ठीक करने जा रहे हैं." 

US Presidential Election 2024 Live: हिंदू और भारतीय अमेरिकी तय करेंगे अमेरिका का राष्ट्रपति- बोले शलभ शल्ली कुमार

शलभ शल्ली कुमार, अमेरिकी उद्योगपति और रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक ने कहा कि युद्ध के मैदान वाले राज्यों में मुकाबला बहुत ही कड़ा है. इसमें कोई संदेह नहीं है. हालांकि, जब हम इसकी तुलना 2016 से करते हैं तो इस समय, हिलेरी पोल में पांच से छह अंक आगे थीं और हम कहते हैं कि इस बार यह बराबरी का है. जब तक अगले 24 घंटे या 36 घंटे में कुछ नहीं होता, राष्ट्रपति ट्रम्प जीतने जा रहे हैं. यहां अंतर युद्ध के मैदान वाले राज्यों में हिंदू और भारतीय वोटों का होगा, जो कि युद्ध के मैदान वाले सात राज्यों में लगभग दस लाख वोट हैं. हिंदू और भारतीय अमेरिकी यह तय करने जा रहे हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. 

US Presidential Election 2024 Live: ये सात राज्य निभाएंगे निर्णायक भूमिका

5 नवम्बर के चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाने वाले सात प्रमुख राज्यों में एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं.

US Presidential Election 2024 Live: नतीजे कब देखने को मिलेंगे नतीजे

मतदान खत्म होने के तुरंत बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. इसलिए, पहले मतदान के बंद होने के समय पर ध्यान देना जरूरी है. भारतीय मानक समय के अनुसार, पहला मतदान बुधवार को सुबह 4:30 बजे बंद होगा जबकि आखिरी मतदान सुबह 11:30 बजे बंद होगा. 

US Presidential Election 2024 Live: कुछ अमेरिकी पोल हैरिस की ओर मुड़ने से डॉलर में आई गिरावट

डॉलर में गिरावट आई और अमेरिकी ट्रेजरी में तेजी आई क्योंकि निवेशकों ने सप्ताहांत के पोल में संकेत मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर दांव लगाना बंद कर दिया कि कमला हैरिस बढ़त हासिल कर रही हैं. ग्रीनबैक का सूचकांक छह सप्ताह में सबसे अधिक गिरा. दस साल के ट्रेजरी यील्ड में 10 आधार अंक की गिरावट आई और यह 4.28% पर आ गया. मैक्सिकन पेसो - जो ट्रम्प की 2016 की जीत के बाद गिर गया था - ब्लूमबर्ग की ओर से ट्रैक की गई शीर्ष प्रदर्शन करने वाली प्रमुख मुद्राओं में से एक था. 

US Presidential Election 2024 Live: ट्रम्प ने उत्तरी कैरोलिना में रैली खत्म की

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने लगभग डेढ़ घंटे तक बोलने के बाद अब उत्तरी कैरोलिना के रैले में अपना भाषण समाप्त कर दिया है. उनका अगला निर्धारित पड़ाव रीडिंग, पेनसिल्वेनिया है, जहां वे दोपहर 2 बजे (19:00 GMT) एक रैली करेंगे.


 

सुरक्षित चुनाव का भरोसा कर सकते हैं अमेरिकी, बोले राज्य चुनाव अधिकारी

एक संयुक्त बयान में नेशनल एसोसिएशन ऑफ सेक्रेटरीज ऑफ स्टेट और नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टेट इलेक्शन डायरेक्टर्स ने कहा है कि चुनाव अधिकारी इस चुनाव की तैयारी के लिए चार साल से काम कर रहे हैं और उन्होंने इस प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए “काफी समय, ऊर्जा और संसाधन” समर्पित किए हैं.


उन्होंने चेतावनी दी कि “संचालन संबंधी समस्याएं” हो सकती हैं, मतदान केंद्रों के देर से खुलने या मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगने की संभावना का हवाला देते हुए, लेकिन उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों के पास इनसे निपटने के लिए आकस्मिक योजनाएं हैं.


उन्होंने जनता से धैर्य रखने का आह्वान करते हुए कहा कि “लाखों मतपत्रों की सटीक गिनती में समय लगता है” और कहा कि करीबी मुकाबलों के लिए पुनर्गणना की आवश्यकता हो सकती है. 

US Presidential Election 2024 Live: अब तक कितने लोग कर चुके हैं मतदान

फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में चुनाव प्रयोगशाला की ओर से की गई एक टैली के मुताबिक, अब तक 78,185,854 लोग मतदान कर चुके हैं. यह आंकड़ा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डाले गए कुल वोटों का लगभग आधा है. 

बैकग्राउंड

US Presidential Election Live: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भारतीय समयानुसार 6 नवंबर 2024 को सामने आने लगे हैं. हालांकि, 6 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे तक अमेरिका के कई राज्यों में वोटिंग होगी. अमेरिका चुनाव 2024 अनिश्चितता और ध्रुवीकरण के बीच हो रहा है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पहली बार अमेरिका की महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार व्हाइट हाउस में पहुंच सकते हैं. ट्रंप 2020 में चुनाव हार गए थे.


चुनाव से पहले का प्रचार अभियान हिंसा से भरा हुआ था. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप दो बार हत्या के प्रयासों से बच गए, जिनमें से एक में वे घायल हो गए थे. उपराष्ट्रपति हैरिस महज तीन महीने पहले पार्टी की अप्रत्याशित उम्मीदवार बनीं. यह तब हुआ जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल बहस में बुरी तरह पिछड़ गए. उनकी बढ़ती उम्र उनके इरादों पर हावी हो गई.


पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उस 'स्वर्ण युग' की वापसी का वादा किया है जब अमेरिका महान था. वहीं हैरिस ने वादा है कि वह सौहार्द और सहयोग की एक नई शुरुआत करेंगी. हालांकि ट्रंप का रिकॉर्ड भले ही विवादास्पद रहा हो, लेकिन हैरिस को बाइडेन की छाया से उभरने के बाद केवल तीन महीनों के अभियान में खुद को अलग करने के सीमित अवसर मिले हैं. उन्हें मुद्रास्फीति और बढ़ते अवैध प्रवास के रिकॉर्ड के साथ बाइडेन प्रशासन से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा.


लगभग सभी सर्वों में दोनों उम्मीदवारों के बीच बराबरी की बात कही गई है जिससे लगता है कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा होने जा रहा है. सुबह 5 बजे (भारत में दोपहर 3:30 बजे) जब पहला मतदान केंद्र खुला, तब तक 186.5 मिलियन मतदाताओं में से लगभग 81 मिलियन मतदाता (लगभग 43 प्रतिशत) प्रारंभिक मतदान प्रक्रिया के माध्यम से अपने मतपत्र डाल चुके.


अलास्का और हवाई में आखिरी मतदान केंद्र आधी रात (भारत में बुधवार सुबह 10:30 बजे) बंद होने तक नतीजे आने की संभावना नहीं है. अगर मुकाबला कड़ा हुआ तो पोस्टल बैलेट से भी नतीजों में अंतर आ सकता है. अगर आप सोचते हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव लोगों की ओर से सीधी वोटिंग के जरिए होता है तो ऐसा नहीं है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.