US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद कनाडा में चिंता और घबराहट का माहौल है. विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की वापसी से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, विशेषकर जब कनाडा के अधिकांश निर्यात का मुख्य गंतव्य अमेरिका है. इसके साथ ही, ट्रंप और ट्रूडो के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों के कारण कनाडा में संभावित मंदी की चिंता भी जताई जा रही है.
ट्रंप ने घोषणा की है कि वे सभी आयातों पर 10% टैरिफ लगाएंगे और अमेरिकी ऊर्जा उत्पादन को प्राथमिकता देंगे. इस नीति का सीधा असर कनाडा पर पड़ेगा, जो चौथे स्थान पर सबसे बड़ा कच्चा तेल उत्पादक देश है. कनाडा का 75% निर्यात अमेरिका को जाता है, और ऐसे में यह टैरिफ कनाडा की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव डाल सकता है. कनाडाई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनुसार, ट्रंप की टैरिफ नीति से कनाडा की आय में सालाना 0.9% और श्रम उत्पादकता में लगभग 1% की कमी आएगी. यदि व्यापारिक तनाव बढ़ता है, तो इसका असर कनाडा की आर्थिक वृद्धि पर और गंभीर हो सकता है.
ट्रंप-ट्रूडो के संबंध
ट्रंप और ट्रूडो के बीच संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं. 2018 में क्यूबेक में जी-7 शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने ट्रूडो को "बेईमान और कमजोर" कहकर आलोचना की थी. इसके बाद 2022 में, कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भी ट्रंप ने ट्रूडो को पागल कहा था. ट्रंप की इन टिप्पणियों के कारण दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक मंच पर तनाव देखा गया है. हालांकि, ट्रूडो ने ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती "दुनिया की ईर्ष्या" का कारण है और वे मिलकर काम करेंगे.
कनाडा में मंदी और आर्थिक अनिश्चितता की आशंका
कनाडा में आर्थिक मंदी की आशंका को लेकर कई चिंताएं सामने आ रही हैं. कनाडाई चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक, ट्रंप के टैरिफ नीति से कनाडा की वास्तविक आय और श्रम उत्पादकता में बड़ी गिरावट आ सकती है. वहीं, निवेशकों के बीच विश्वास में कमी आ सकती है, जिससे कनाडा की अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालिक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. फ्यूचर बॉर्डर्स कोएलिएशन की लॉरा डॉसन का कहना है कि यदि ट्रंप का चार साल का कार्यकाल चलता है, तो यह कनाडा के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
आगामी चुनावों में जस्टिन ट्रूडो के लिए चुनौती
कनाडा में अगले साल चुनाव होने वाले हैं, और वर्तमान सर्वेक्षणों के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो की हार की संभावना जताई जा रही है. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से पहले ही ट्रूडो के लिए राजनीति में नए संकट खड़े हो गए हैं. विश्लेषकों के अनुसार, ट्रंप के कार्यकाल की नीतियों के कारण कनाडा की जीडीपी में 1.7 फीसदी तक की गिरावट हो सकती है.