इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव बना हुआ. सबके मन में एक ही सवाल है कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा, जो वाइडेन या ट्रंप ? हालांकि पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट जो बाइडेन बाजी मारते दिखाई दे रहे हैं. अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस न्यूज के पोल में 48 फीसदी लोगों ने कहा कि बाइडेन बहस में ट्रंप पर भारी रहे. वहीं पोल में ट्रंप को लेकर बात करें तो 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बहस में आगे रहे.
वाइडेन ने कहा- ट्रंप अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति
बाइडेन ने कहा कि अब तक यहां पर ट्रंप जो कुछ भी कह रहे हैं, वह सब सफेद झूठ है. मैं यहां पर इनके झूठ को बताने के लिए नहीं आया हूं. सभी जानते हैं कि ट्रंप एक झूठे हैं.' डेमोक्रेट नेता ने ट्रंप से कहा कि आप अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति हुए हैं.
बाइडेन और ट्रंप दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को लेकर निशाना साधा. बाइडेन ने कोरोना वायरस को लेकर भी बहस के दौरान ट्रंप पर जमकर हमला बोला. बाइडेन ने कहा कि यह वही (ट्रंप) व्यक्ति हैं जो यह दावा कर रहे थे कि ईस्टर तक कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में लोग मारे गए और अगर स्मार्ट और तेजी से कदम नहीं उठाए गए तो और भी लोग अभी मरेंगे.
वहीं बाइडेन के आरोपों को लेकर ट्रंप ने कहा कि आप नहीं चाहते थे कि कोरोना को देखते हुए चीन के लिए हमें अपने दरवाजे बंद कर देने चाहिए क्योंकि आप समझते थे कि यह भयानक है.