US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के एक पोस्ट ने अमेरिका की राजनीति में भूचाल ला दिया है. ट्रंप ने मुसलमानों से जोड़ते हुए डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस पर निशाना साधा है. ट्रंप ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रंप ने जो पोस्टर साझा किया है उसमें टोपी पहने मुस्लिम आइडेंटिटी के लोग अमेरिकी झंडा जलाते दिख रहे हैं. इस पोस्टर को साझा करते हुए ट्रंप ने लिखा, 'अपने पड़ोसियों से मिलिए....यदि अमेरिका में कमला हैरिस की जीत हुई तो आपके आसपास यही होगा.'


अमेरिका के अंदर इस साल नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस आमने-सामने हैं. अमेरिका में इस समय चुनाव प्रचार चरम पर है और दोनों प्रतिद्वंदी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच ऐसे भी बयान सामने आ रहे हैं जो विवादों को जन्म दे रहे हैं. हाल ही में ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था. अब ट्रंप ने मुसलमानों को निशाना बनाते हुए पोस्टर साझा किया है, जिससे नया विवाद सामने खड़ा हो गया है. ट्रंप के इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं. कई लोगों ने इस पोस्टर को ट्रंप के कद के मुताबिक अनुचित करार दिया है. लोगों ने सलाह दी है कि ट्रंप को इस तरह के पोस्ट से बचना चाहिए. 


श्वेतों को अपनी तरफ मिलाना चाहते हैं ट्रंप
दरअसल, अमेरिका में अप्रवासियों और मुसलमानों को डेमोक्रेटिक मतदाता के तौर पर देखा जाता है. इस बार आए पोल में भी इसी तरफ इशारा किया गया है कि बड़ी संख्या में मुसलमान डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को वोट करेंगे. ऐसे में ट्रंप के इस पोस्ट को श्वेतों की बड़ी आबादी को अपनी तरफ लामबंद करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. 






कमला हैरिस की सुंदरता पर भी बोल चुके हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में बने रहते हैं. डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस की मूल पहचान और शारीरिक बनावट को लेकर भी कमेंट कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे कमला हैरिस से अधिक सुंदर हैं. ट्रंप ने कहा कि वह हैरिस पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं क्योंकि उनके मन में हैरिस को लेकर सम्मान नहीं है. दूसरी तरफ कमला हैरिस ट्रंप की नीतियों और उनपर चल रहे मुकदमों को लेकर निशाना साधती हैं.


यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War : गाजा पट्टी पर मिले 6 शव तो भड़क गया इजरायल, नेतन्याहू के खिलाफ 5 लाख लोग सड़कों पर उतरे