अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन अपने प्रमुख दानकर्ताओं का नाम जारी किया है. इनमें कई भारतीय-अमेरिकी भी शामिल हैं. बिडेन 800 प्रमुख फंडरेसर की सूची जारी है कि जिन्होंने कम के कम 1 लाख डॉलर जुटाने में मदद की है. भारतीय अमेरिकियों की सूची में शीर्ष पर जाने-माने समुदाय के नेता स्वदेश चटर्जी, रमेश कपूर, शेखर एन नरसिम्हन, आर रंगस्वामी, अजय जैन भूटोरिया और फ्रैंक इस्लाम हैं.


इन भारतीय-अमेरिकी ने की बिडेन की मदद


अन्य प्रमुख भारतीय अमेरिकियों में नील मखीजा, राहु, प्रकाश, दीपक राज, राज शाह, राजन शाह, राधिका शाह, जिल और राज सिंह, निधि ठाकर, किरण जैन, सोनी कलसी और बेला बजरिया हैं. कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल भी सूची में हैं. पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और बिल क्लिंटन के अभियानों की तुलना में बिडेन के इस अभियान में भारतीय अमेरिकियों की संख्या कम है. कुछ पारंपरिक भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेटिक दानदाता जैसे होटल व्यवसायी संत चटवाल ​​सूची से गायब हैं.


द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार सूची में फिल्म निर्माता जेफरी कटजेनबर्ग, लेखक और निर्देशक ली डेनियल, लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन,हाइम सबन और अमेरिका के पूर्व वाणिज्य सचिव पेनी प्रिट्जकर हैं. सीएनएन के अनुसार, बिडेन दो साल में 1 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने वाले पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की राह पर हैं. उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त हासिल है. अकेले अगस्त और सितंबर में बिडेन ने 70 करोड़ डॉलर से अधिक जुटाए.


महिलाओं ने दान देने में रिकॉर्ड तोड़ा


उनके प्रचार अभियान को 14 अक्टूबर को 93.8 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए हैं जिससे डेमोक्रेट का रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराने को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. वहीं ट्रंप ने दानकर्ताओं से 59.6 करोड़ डॉलर का कोष चुनाव प्रचार के लिए जुटाया है. महामारी के बावजूद हर कोई वर्ष 2020 के चुनाव में अधिक राशि दान कर रहा है, फिर चाहे वह आम लोग हों या अरबपति. रिसर्च ग्रुप ने कहा कि इस बार महिलाओं ने दान देने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.



ट्रंप की रैलियों से कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले बढ़े, 700 लोगों की हुई मौत


US Presidential Elections 2020: इतिहास का सबसे बूढ़ा राष्ट्रपति चुनेगा अमेरिका, उप-राष्ट्रपति की भूमिका भी होगी काफी अहम