US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि 'डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए मैं ही सबसे मजबूत कैंडिडेट हूं. जनता एक बार फिर मुझे चुनने वाली है.' डेमोक्रेट सांसदों को लिखे एक पत्र में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है. साथ ही उन्होंने पार्टी के सांसदो से कहा है कि 'नाटक बंद करिए, मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने वाला नहीं हूं.'
दरअसल, चुनावी डिबेट में कमजोर साबित होने के बाद पार्टी के ही सांसद अब बाइडेन को राष्ट्रपति पद की दावेदारी से दूर होने का दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि जो बाइडेन इतने सक्षम नहीं हैं कि वो डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला कर सकें. डेमोक्रेटिक पार्टी को आर्थिक मदद करने वाले उद्योगपति भी अब ट्रंप को हटाना चाह रहे हैं. इसी बीच जो बाइडेन ने अपने पार्टियों के सांसदों को दो पेज का एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि 'आगे कैसे बढ़ना है इस मसले पर पिछले एक सप्ताह से खूब चर्चा हुई, लेकिन अब इसे समाप्त करने का समय आ गया है.'
कमजोर अभियान से ट्रंप को होगा फायदा
जो बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया है कि पार्टी के पास सिर्फ एक ही काम है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराना है. उन्होंने कहा अभी चुनाव होने में 119 दिन बाकी हैं. नवंबर महीने में चुनाव होना है, ऐसे में सबको मिलकर एक ही लक्ष्य पर काम करना चाहिए. यदि कमजोर अभियान और अस्पष्टता की कमी से सिर्फ ट्रंप को लाभ होगा. अब समय आ गया है कि 'हम सब एक साथ आएं और एकजुट होकर ट्रंप को हराएं.'
दो हिस्से में बंटे डेमोक्रेटिक सांसद
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की दावेदारी को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी में मतभेद हो गए हैं. पार्टी दो फाड़ में बंट गई है, कुछ सांसद अब बाइडेन का खुलकर विरोध कर रहे हैं, जबकि बाइडेन के कट्टर समर्थक उनकी ही दावेदारी पर जोर दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः US Presidential Election 2024 : जो बाइडेन के खिलाफ सांसदों ने खोला मोर्चा, कहा चुनाव की रेस से हटें, इनका नाम आगे