US Elections 2024: अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी की दूसरी बहस कैलिफोर्निया के सिमी वैली म्यूजियम में हुई, जिसमें दो भारतवंशी आमने-सामने दिखे. बहस के दौरान निक्की हेली ने अपने प्रतिद्वंद्वी विवेक रामास्वामी पर करारा हमला बोला है. जवाब में विवेक ने व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं करने की नसीहत दे डाली.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही इस बहस में शामिल नहीं हुए, लेकिन डिबेट में तनाव चरम पर था. भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के चीनी ऐप टिकटॉक से जुड़ने के लिए निक्की हेली ने उनकी आलोचना की और कहा कि जितनी बार आपको सुनती हूं, मुझे और बेकफूक लगते हैं. साथ ही निक्की हेली ने कहा कि यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक और हानिकारक है. उन्होंने विवेक पर चीन को दवाएं बनाने में मदद करने का भी आरोप लगाया.
आप पर भरोसा नहीं कर सकते: निक्की हेली
हेली ने आगे कहा कि हम आप पर भरोसा नहीं कर सकते. हम अपने बच्चों के जीवन में टिकटॉक नहीं ला सकते. रामास्वामी ने हेली के भाषण के जवाब में कहा कि हमें व्यक्तिगत टिप्पणियां और अपमानजनक बातों से बचना चाहिए. डिबेट के दौरान निक्की हेली के साथ पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस और न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने भी रामास्वामी की तीखी आलोचना की.
हेली ने विवेक रामास्वामी पर बोला हमला
दरअसल, रामास्वामी से टिकटॉक इस्तेमाल करने के बारे में एक सवाल पूछा गया था, जब वह इसका जवाब दे रहे थे, तभी हेली ने उनपर हमला बोल दिया. इस दौरान विवेक रामास्वामी ने कहा कि वह यूक्रेन को आर्थिक मदद देने के खिलाफ हैं. वह रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन का समर्थन नहीं करेंगे. अपने इस बयान के बाद विवेक आलोचकों के निशाने पर आ गए.
गौरतलब है कि इस बहस में भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल नहीं थे. उन्होंने इस बहस को समय की बर्बादी बताते हुए इसमें हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Singapore: फर्जी कॉल कर पुलिस को परेशान कर रही थी भारतीय मूल की महिला, भुगतनी पड़ सकती है लंबी सजा