US Presidential Election Result 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जोरदार जीत दर्ज की है. जीत के बाद अपने पहले भाषण में उन्होंने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "अमेरिकावासियों, आपको धन्यवाद. हमने असंभव को संभव कर दिखाया है." ट्रंप ने इस जीत को "अमेरिका वासियों की जीत" बताते हुए सीनेट पर नियंत्रण हासिल करने का दावा किया.


उन्होंने अपने भाषण में एक नए युग की बात की, जिसे उन्होंने "अमेरिका का स्वर्णिम काल" कहा. ट्रंप ने कहा कि यह जीत अमेरिका को फिर से महान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने वादा किया कि वे अमेरिका के भविष्य के लिए, देशवासियों के परिवार और उनके सपनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.


युद्धग्रस्त देश के नेताओं ने ट्रंप को दी बधाई
ट्रंप को जीत मिलने के बाद दुनिया भर के नेताओं की तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं. इसमें सबसे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ट्वीट कर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को उनकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर बधाई. मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी शानदार मुलाकात याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की थी. हमारी बातचीत में रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को समाप्त करने के तरीके मुख्य रूर से शामिल थे.






इसके अलावा इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी एक्स पर लिखा कि प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई. व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है. ये इजरायल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन की एक शक्तिशाली पहचान है. यह बहुत बड़ी जीत है.






पीएम मोदी ने ट्रंप को दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त. मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को  मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं. हमारे सहयोग को नए सिरे से शुरू करने के लिए तत्पर हूं.आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.






पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने दी बधाई
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भी बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  दूसरे कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक जीत पर बधाई. मैं पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को और मजबूत और व्यापक साझेदारी बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.






ये भी पढ़ें: US Presidential Election Result 2024: ट्रंप की जीत से खुश एलन मस्क ने ट्वीट कर क्या लिख दिया जिसकी हर जगह होने लगी चर्चा