45-47... ट्रंप की लाल टोपी पर आखिर ऐसा क्या लिखा था, जो हो गया सच साबित?
US Election Results 2024: लंबे चुनावी अभियान, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट कमला हैरिस को चुनाव में मात दी है और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने.
Donald Trump won President Election 2024 : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली और अब वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप की टोपी की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव जीतने के साथ ही उनकी लाल टोपी पर लिखी बात सच हो गई है. आपको बताते हैं कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप की टोपी पर क्या लिखा था, जो सच साबित हो गया.
डोनाल्ड ट्रंप की टोपी पर ये लिखा है
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा अपनी चुनावी सभाओं और रैलियों में लाल टोपी पहने नजर आते थे. जिसकी दाहिने तरफ “45-47” रहता था. डोनाल्ड ट्रंप के अलावा उनके समर्थक भी 45-47 लिखी टोपी पहने नजर आते थे. बता दें कि जब चुनावी रैली के दौरान उनपर जानलेवा हमला हुआ था तब भी ट्रंप ने यही टोपी पहनी हुई थी.
आखिर क्या है 45-47 का मतलब
डोनाल्ड ट्रंप अक्सर लाल टोपी पहने दिखते थे, जिस पर 45-47 लिखा होता है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पिछली बार राष्ट्रपति बने थे, तब वे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने थे. वहीं, इस बार चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ट्रंप 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. उनके समर्थक उन्हें 47वां राष्ट्रपति बनाना चाहते थे. इसी वजह से ट्रंप की लाल टोपी पर 45-47 लिखा होता था. इसमें 45 अंक ट्रंप के पुराने कार्यकाल और 47 अंक नए कार्यकाल से जुड़ा है.
चलाया गया था 45-47 अभियान
चुनाव के पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीताने के लिए 45-47 नाम से अभियान चलाया गया था. ट्रंप के समर्थक उन्हें 47वें राष्ट्रपति के तौर फिर से देखना चाहते थे. जिसके लिए उनके सभी समर्थक भी लाल टोपी में नजर आते थे.
चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को दी मात
लंबे चुनावी अभियान, रैली, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को चुनाव में मात दी है और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने.