कांटे की टक्कर में झूलते अमेरिका के चुनावी नतीजे, बाइडेन को कुछ कम तो ट्रंप को कुछ ज्यादा आंकड़ों की जरूरत
जीत का आंकड़ा छूने के लिए दोनों नेताओं की इलेक्टोरल वोट की जरूरत अलग अलग है. डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडन के लिए मौजूदा आंकड़े से 270 तक का सफर छोड़ा आसान है.
वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावी की दौड़ आखिर ओवर तक चलने वाले रोमांचक क्रिकेट मैच सी नजर आ रही है. व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडेन और मौजूदा राष्ट्रपति के बीच कड़ा मुकाबला है. फाइनल आंकड़ों की तरफ बढ़ती आंकड़ों के गाड़ी में बाइडेन का बैग फिलहाल भले ही ट्रंप के सूटकेस पर भारी नजर आ रहा हो. लेकिन 270 का जादूई टिकट हासिल कर व्हाइट हाउस में अगले चार साल तक रहने के लिए दोनों को अभी कुछ और इलेक्टोर वोट बरोटरने होंगे.
यानी मोटे तौर पर बात करें तो फिलहाल एक अधर में झूलते आंकड़े के साथ दोनों उम्मीदवार नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक बाइडेन कई स्विंग स्टेट कहलाने वाले अमेरिकी सूबों में बढ़ते के साथ 243 इलेक्टोरल वोट हासिल कर कुछ आगे हैं. वहीं दूसरा कार्यकाल हासिल करने में जुटे राष्ट्रपति ट्रंप 214 इलेक्टोरल मतों के साथ अंतर पाटने की दौड़ में हैं. आंकड़ों के अंतर के बावजू यह रेस अभी भी खुली है और दोनों में से कोई भी उम्मीदवार विजेता हो सकता है.
ट्रंप को कहां-कहां जीत की जरूरत हालांकि जीत का आंकड़ा छूने के लिए दोनों नेताओं की इलेक्टोरल वोट की जरूरत अलग अलग है. मौजूदा राष्ट्रपति की ट्रंप की जरूरतों और उम्मीदों की बात करें तो उन्हें जादूई नंबर हासिल करने के लिए पेंसिलविया 20, नॉर्थ केरोलाइना 15, जॉर्जिया 16 और अलास्का 3 जीतने के साथ-साथ 6 इलेक्टोरेट वाला नवादा राज्य जीतना होगा. नवादा जीतने पर ही उन्हें अगला कार्यकाल हासिल होता है. यदि यह सारे सूबे ट्रंप के सूटकेस में आते हैं तो उनका आंकड़ा 274 पर पहुंचता है. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडन के लिए मौजूदा आंकड़े से 270 तक का सफर छोड़ा आसान है. मिशिगन और नवादा के लिए चल रही लड़ाई में अगल दोनों सूबे उन्हें मिल जाते हैं तो वो 270 के आंकड़े पर खड़े नजर आएंगे.
निर्णायक राज्यों में मतगणना अभी भी जारी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से अहम कहे जाने वाले स्विंग सूबों यानी किसी भी एक पार्टी के पक्ष में पलटकर नतीजे बदलने वाले निर्णायक राज्यों में से कई में मतगणना अभी भी जारी है. चुनाव के लिहाज से अहम पेंसिलवेनिया के पास 20 मत हैं और उसकी तस्वीर शुक्रवार तक साफ होने की उम्मीद है. पेंसिलवेनिया सुप्रीम कोर्ट ने डाक मतों के मामले पर बीते दिनों दिए एक अहम फैसले में चुनाव तिथी से ३ दिनों बाद तक आने वाले मतों को भी गिने जाने की इजाजत दी थी. ट्रंप इस पर सवाल उठाते हुए चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं.
इतना ही नहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने 16 इलेक्टोरल वोट वाले मिशिगन राज्य में मतगणना पर सवाल उठाए हैं. ट्रंप खेमे ने कथित एक लाख 38 हजार मतों के अचानक सामने आने और सभी मतों के डेमोक्रेटिक पार्टी को जाने को लेकर दावा किया है. इस दावे की अभी कोई न तो जांच हुई है और न ही मिशिगन राज्य या फेडरल इलेक्शन कमीशन ने कोई सफाई दी है. ऐसे में ट्रंप का खेमा इस मामले को अदालती लड़ाई में ले जाने के संकेत पहले ही दे चुका है.
ये भी पढ़ें- US Election Result: बाइडेन ने ओबामा को छोड़ा पीछे, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मिले इतने वोट
US Election Results: न्यू मैक्सिको ने रचा इतिहास, प्रतिनिधि सभा की सभी सीटों पर महिलाएं जीतीं