US Presidential Election: ट्रंप के बेटे ने कश्मीर को बताया पाकिस्तान का हिस्सा, शेयर किया भारत का विवादित नक्शा
अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदार के बीच राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव चल रहा है. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भारत का विवादित नक्शा ट्वीट किया है.
नई दिल्लीः अमेरिका के लोग इस समय राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कर रहे हैं. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदार डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधी टक्कर हो रही है. अब देखना होगा कि ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी संभालते हैं या इस बार जनता जो बाइडेन को मौका देती है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भारत का विवादित नक्शा ट्वीट किया है.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भारत का विवादित नक्शा ट्वीट किया है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट कर ट्रंप समर्थक और बाइडेन समर्थक देशों को लाल और नीले रंग में दिखाया. जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बता दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत को भी जो बाइडेन के प्रभाव वाला देश करार दिया है.
Okay, finally got around to making my electoral map prediction. #2020Election #VOTE pic.twitter.com/STmDSuQTMb
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) November 3, 2020
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने जिस नक्शे को ट्वीट कर शेयर किया है. उसमें पूरे विश्व के मानचित्र को दो रंगों से दर्शाया गया है. सामने आए नक्शे में ट्रंप के बेटे ने पिता को समर्थन दे रहे देशों को लाल और बाइडेन के समर्थक देशों को नीले रंग से दर्शाया है. इस नक्शे में भारत के साथ चीन, मेक्सिको और लाइबेरिया को जो बाइडेन को समर्थन देने वाले देश दिखाया गया है. पाकिस्तान, रूस और ईरान को डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक देश बताया गया है.
वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे मतदान के बीच ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई थी जिसे चीन से आई बीमारी ने भयावह तरीके से प्रभावित किया. चुनाव वाले दिन दिए अपने पहले इंटरव्यू में ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, "हमने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बनाई लेकिन इसे चीन से आई किसी चीज ने बुरी तरह प्रभावित किया और यह नहीं होना चाहिए था."
इसे भी पढ़ेंः आतंक के खिलाफ फ्रांस का बड़ा एक्शन, माली में एयरस्ट्राइक कर अलकायदा के 50 आतंकी ढेर किए
ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में मुंबई जैसा आतंकी हमला, एक आतंकी समेत कई लोगों के मारे जाने की खबर