न्यूयॉर्कः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. माना जा रहा है कि अमेरिका के एक सदी के इतिहास में इस बार सबसे ज्यादा मतदान हो सकता है. इस साल करीब 23.9 करोड़ लोग मताधिकार के योग्य हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह केवल तभी जीत की घोषणा करेंगे, जब वह चुनाव जीत लेंगे. ट्रंप ने सुबह की फोन कॉल पर फॉक्स न्यूज को बताया, "जब जीत होगी तो जीत की घोषणा करेंगे."


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "आप जानते हैं, गेम खेलने का कोई कारण नहीं है." हालांकि ट्रंप ने अपनी जीत का दावा भी किया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी जीत होगी. आप जानते हैं, मैं इसे एक बहुत हो सकने के तौर पर देखता हूं, आप जानते हैं कि जीतने का एक बहुत सॉलिड मौका है." रियलक्लेयर पॉलिटिक्स के अनुसार, ट्रंप अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन से 7.2 प्रतिशत अंकों से पीछे चल रहे हैं.


हालांकि ट्रंप ने ऐसे पोल की आलोचना भी की है और कहा है कि बाइडन के जीतने की कोई भी संभावना नहीं है. कुछ मीडिया संस्थानों ने आरोप लगाया है कि ट्रंप औपचारिक अंतिम वोटों की गिनती से पहले ही अपनी जीत की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद काफी विवाद छिड़ गया.


ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिद्वंद्वी बाइडन दोनों शुरुआत में ही मतदान प्रक्रिया के तहत मतदान कर चुके हैं. बता दें कि ट्रंप ने वोटों की गिनती को लेकर संदेह जताया है. ट्रंप ने एक बार फिर पेन्सोवेनिया में चुनाव के तीन दिन बाद पोस्टल बैलेट की गिनती की अनुमति दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है.


इसे भी पढ़ेंः
आतंक के खिलाफ फ्रांस का बड़ा एक्शन, माली में एयरस्ट्राइक कर अलकायदा के 50 आतंकी ढेर किए


ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में मुंबई जैसा आतंकी हमला, एक आतंकी समेत कई लोगों के मारे जाने की खबर