नई दिल्ली: भारतीय खाना न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी काफी मशहूर है. लोग दुनिया के अलग-अलग कोनों से इंडियन फूड खाने भारत आते हैं. भारत के मसाले दुनियाभर में मशहूर हैं. यहां अलग-अलग तरह के पकवान और उनका स्वाद हर किसी के ज़बान पर रहता है. जब पूरी दुनिया भारतीय खानें की तारीफ कर रही हो तो ऐसे में एक शख्स का भारतीय खाने को लेकर किए गए एक ट्वीट ने ट्विटर पर विवाद खड़ा कर दिया है.
दरअसल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक शख्स में ट्वीट करते हुए पूछा कि सबसे ''विवादास्प्द भोजन'' कहां का है. इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अमेरिका के एक प्रोफोसर टॉम निकोल्स ने लिखा,''भारतीय खाना काफी बकवास होता है लेकिन हम दिखाते हैं कि यह अच्छा है.''
टॉम निकोल्स के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का साफ कहना था कि उन्हें स्वाद की समझ नहीं है.
एक के बाद एक ट्वीट से घबराए टॉम निकोल्स को अंत में एक अन्य ट्वीट करना पड़ा.
इसमें उन्होंने लिखा,'' मैंने भारतीय खाना सिर्फ यूके और यूएस के रेस्टोरेंट में खाया है.''
यह भी पढ़ें-
संविधान दिवस आज: संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम, दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी
कैसे बना भारत का संविधान? क्या है विशेषताएं, समझिए हर पहलू, देखिए Hamara Samvidhan
बिग बॉस 13: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले ही सलमान खान छोड़ देंगे रिएलिटी शो?
अजित पवार को लेकर बोले शरद पवार- उनके पास व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं