वॉशिंगटन: दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा जूझ रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2 हजार 228 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में सबसे ज्यादा मौत होने का रिकॉर्ड है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के भी सबसे ज्यादा मामले हैं. जानें ताजा आंकड़े क्या कहते हैं.
देश में अभी तक 26 हजार से ज्यादा की मौत
वेबसाईट वर्ल्डओमीटर के मुताबिक, अमेरिका में इस वक्त संक्रमण के 6 लाख 13 हजार 886 मामले हैं. इनमें से 5 लाख 49 हजार 19 एक्टिव केस हैं, जबकि 13 हजार 473 गंभीर रूप से बीमार हैं. देश में अभी तक 26 हजार 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जो किसी देश में सबसे ज्यादा है. वेबसाईट के मुताबिक अमेरिका में अभी तक 38 हजार 820 लोग ठीक हो चुके हैं.
Coronavirus: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कड़ा फैसला, WHO की फंडिंग रोकने का दिया आदेश
संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क में
बता दें कि देश में 26 हजार 47 लोगों की मौत में सबसे ज्यादा मौत न्यूयॉर्क शहर में हुई है. न्यूयॉर्क में अभी तक 10 हजार 834 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में संक्रमण के भी सबसे ज्यादा 2 लाख 3 हजार 123 मामले हैं.
दुनिया में करीब 20 लाख हुए संक्रमण के मामले
कोरोनावायरस संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर करीब 20 लाख हो गया है. महामारी से संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 19 लाख 98 हजार 111 है, जबकि 1 लाख 26 हजार 604 लोगों की महामारी के चलते मौत हो गई है. अमेरिका के बाद 1 लाख 74 हजार 60 मामलों के साथ स्पेन दूसरे नंबर पर है, जबकि मौत के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अभी तक 21 हजार 67 लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन 18 हजार 255 मौत के साथ तीसरने नंबर पर है.