US Releases Video Of Russian Aircraft: दो दिन पहले ही काला सागर के ऊपर अमेरिकी ड्रोन और रूस के विमान के बीच टक्कर की खबर आयी थी. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इसी बीच अमेरिकी सेना ने एक वीडियो जारी किया है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह रूसी लड़ाकू विमानों और अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर होने का वीडियो है. 


'अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया'


अमेरिका ने मंगलवार (14 मार्च) को दावा किया था कि एक रूसी लड़ाकू विमान ने जानबूझ कर अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया. विमान के टक्कर की वजह से अमेरिकी ड्रोन ब्लैक सी में गिर गया. रूस ने अमेरिका के दावों को खारिज कर दिया. रूस ने इस बात से इनकार कर दिया कि उसने जानबूझकर ड्रोन को नीचे गिराया है. इसी बीच अमेरिका ने वीडियो जारी किया है. 


यूएस यूरोपियन कमांड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. पोस्ट किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी ड्रोन उड़ रहा है तभी पीछे से एक रूसी लड़ाकू विमान आया और उसने ड्रोन पर फ्यूल डाल दिया. तभी वीडियो बंद हो जाता है. अमेरिकी सेना का दावा है कि रूसी विमान के फ्यूल की वजह से ही ड्रोन खराब हो गया और समुद्र में गिर गया. 


अमेरिकी सेना ने रूसी लड़ाकू विमानों की इस हरकत की निंदा की. अमेरिका ने कहा कि मंगलवार को अमेरिकी ड्रोन पर रूसी विमान ने ईंधन डाला था और फिर उससे टकरा गया था. इससे ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उधर, रूस ने इस घटना पर सफाई देते हुए इसे महज एक हादसा बताया. साथ ही अमेरिका के आरोपों से इनकार किया है. रूस ने घटना को लेकर कहा कि हम मलबा तलाशने में अमेरिका की मदद करेंगे. इसके लिए हमारे पास अमेरिका और नाटो से ज्यादा बेहतर तकनीक है.






अमेरिका दी चेतावनी
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने घटना को लेकर कहा कि जहां-जहां अंतरराष्ट्रीय कानून उड़ान की इजाजत देते हैं, वहां अमेरिका अपने एयरक्राफ्ट उड़ाता रहेगा. इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. विमान उड़ाते समय आप लापरवाह नहीं हो सकते. 


रूस ने लगाया जासूसी का आरोप


घटना को लेकर रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अमेरिका रूस की जासूसी कर रहा है. इसी वजह से लड़ाकू विमान से ड्रोन टकराने की घटना हुई. 


ये भी पढ़ें: Watch Viral Video: दुनिया के सबसे छोटे हेलीपैड पर पहली बार विमान की लैंडिंग, देखें रोमांचकारी वीडियो