एक्सप्लोरर
Advertisement
दक्षिण चीन सागर पर अमेरिका के बयान को चीन ने खारिज किया
बीजिंग: चीन ने अमेरिकी रक्षा प्रमुख (United States Secretary of Defense) जिम मैटिस के बयान का सख्त विरोध किया है. दरअसल, चीन जिस तरह से दक्षिण चीन सागर (South China Sea) का सैन्यीकरण कर रहा है, अमेरिका ने उसकी आलोचना की थी. वॉशिंगटन ने बार-बार चिंता जाहिर की है कि इस क्षेत्र में चीन का कृत्रिम द्वीप (Artificial Island) का विकास क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता (Maritime Freedom) के लिए एक ख़तरा पैदा करता है.
दक्षिण चीन सागर से अंतरराष्ट्रीय व्यापार का एक प्रमुख रास्ता है. इस सागर में तेल और गैस के बहुत बड़े भंडार हैं. इस सागर पर चीन के दावे ने इसे एक संभावित सैन्य संघर्ष (Military Conflict) का क्षेत्र बना दिया है. मैटिस ने इस बात का जिक्र किया कि चीन की निर्माण गतिविधियों का दायरा और प्रभाव कई अहम तरीके से अन्य देशों से अलग है. बीजिंग का सैन्यीकरण और अंतरराष्ट्रीय कानून को न मानना बाकी देशों के हितों के लिए इसके अड़ियल रवैये को जाहिर करता है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मैटिस की टिप्पणी को कल एक बयान में गैर जिम्मेदाराना बताया और आरोप लगाया कि क्षेत्र के बाहर के कुछ देश गलत मंसूबों को लेकर गलत तरीके से बयानबाज़ी कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion