Jaahnavi Kandula Accident: अमेरिका में पुलिस की गाड़ी की टक्कर से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विवाद को बढ़ते देख अमेरिका के सिएटल शहर के मेयर ब्रूस हैरेल ने छात्रा की दुखद मौत के लिए माफी मांगी है. गौरतलब है कि यह घटना 23 जनवरी की है, जब साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय छात्रा जाह्नवी कंडुला डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ और थॉमस स्ट्रीट के पास टहल रही थी, इसी दौरान उसे सिएटल पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. 


इंडिया टुडे ने सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि मेयर हैरेल ने शनिवार को माफी मांगी. मेयर की माफी सिएटल क्षेत्र के दक्षिण एशियाई आप्रवासी समुदाय के लोगों के जोरदार प्रदर्शन के बाद आया. माफी के साथ ही मेयर ने पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं था, मानव जीवन का सम्मान किया जाना चाहिए.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  मेयर के साथ प्रदर्शनकारियों की बैठक करीब डेढ़ घंटे चली, इस दौरान मेयर ने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. समुदाय के नेताओं के अनुसार, मेयर हैरेल ने पूरी चर्चा को ध्यान से सुना और पूरी चर्चा के दौरान सहानुभूति दिखाई. 


जाह्नवी कंडुला को लेकर हुए प्रोटेस्ट 


गौरतलब है कि भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की हत्या के लिए संवेदनशीलता, सम्मान और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के लिए जेल की मांग करते हुए दक्षिण एशियाई समुदाय के 100 से अधिक सदस्यों ने उस स्थान पर रैली निकाली, जहां पुलिस की गाड़ी ने छात्रा को टक्कर मारी थी. प्रदर्शन के दौरान दक्षिण एशियाई समुदाय के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर लिखा था कि 'जाह्नवी का सिएटल पुलिस विभाग से ज्यादा महत्व था' और जाह्नवी को न्याय मिले, किलर पुलिसकर्मी को जेल हो.


मामले ने फिर कैसे पकड़ा तूल'


दरअसल, इस एक्सीडेंट का एक बॉडी कैमरा फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में छात्रा को टक्कर मारने के बाद पुलिस अफसर फोन कॉल पर हंसते और मजाक करते हुए दिख रहा है. आगे पुलिस अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि 'उसकी कुछ खास कीमत नहीं थीं. वह मर चुकी है' यह फुटेज वायरल होने के बाद से ही मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. 


ये भी पढ़ें: Pakistan Miss Universe: पाकिस्तान में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पर क्यों मचा है बवाल, पाक की अंतरिम सरकार ने अब क्या किया?