Donald Trump Assassination Attempt: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली में हमले के ठीक 10 दिन बाद, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदार सीक्रेट एजेंसी की डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है. यूएस सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किंबर्ली चीटल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब यूएस सीक्रेट सर्विस ट्रंप पर हुए हमले को लेकर लगातार निशाने पर है. 


दरअसल 13 जुलाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक आउटडोर रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी हथियारबंद शख्स ने एक छत से उनपर गोली चलाई थी. इस हमले को नाकाम करने में यूएस सीक्रेट सर्विस विफल रही थी और इसके चलते लगातार विरोध झेल रही थी. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि ट्रंप पर हमला करने वाला हमलावर उनकी रैली से महज 140 मीटर दूर एक बिल्डिंग की छत पर था, फिर भी सीक्रेट सर्विस उसे हमले से पहले पकड़ने में नाकाम रही थी.


चीटल सोमवार को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की निगरानी समिति के सामने भी पेश हुईं थीं, जहां उन्होंने ट्रंप की रैली की सुरक्षा से जुड़े सांसदों के सवालों का जवाब देने से भी इनकार कर दिया था. इसके बाद रिपब्लिकन के साथ-साथ कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी उनके इस्तीफे की मांग की थी.


ट्रंप के कान को छूते हुए निकली थी गोली, हमलावर भी मारा गया


13 जुलाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक आउटडोर रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी हथियारबंद शख्स ने एक छत से उनपर गोली चलाई थी. इस हमले को नाकाम करने में यूएस सीक्रेट सर्विस विफल रही थी और इसके चलते लगातार विरोध झेल रही थी. इस हमले में गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई और रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय थॉमस क्रुक्स के तौर पर हुई है, जिसे सीक्रेट सर्विस स्नाइपर ने मार गिराया था.


डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के 10 दिन बाद मंगलवार को चीटल ने यूएस सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. वो 2022 से इस पद पर थीं और उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ये 1981 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर हुए हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस की सबसे बड़ी विफलता है. 


ये भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स के लिए खतरनाक हो सकता है स्पेस में रहने वाला यह जीव, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता