US Secretary of State Antony Blinken: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को निंदा की और कहा कि अमेरिका हर तरह के आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ खड़ा है. ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, "अमेरिका 30 जनवरी को पेशावर के पुलिस लाइंस जिले की एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा करता है."
ब्लिंकन ने कहा हम आतंकवाद के इस मूर्खतापूर्ण काम के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र में खचाखच भरी एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने बम से खुद को उड़ा लिया जिससे 101 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
पुलिस स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला
पाकिस्तान एक तरफ आर्थिक तंगी तो दूसरी तरफ आतंकवाद से परेशान हो गया है. एक आत्मघाती आतंकी ने पेशावर की मस्जिद में खुद को बम से उड़ा लिया था. उस धमाके की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी. एक और आतंकी हमला हो गया. इस बार आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में मंगलवार रात एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ है. पुलिस के मुताबिक हथियारों से लैस 20 से 25 आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया. हालांकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. जिसके के बाद आतंकवादी भाग गए.
पाकिस्तान के डॉन की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान की पुलिस ने पुलिस स्टेशन पर हुए इस आतंकी हमले को कामयाब नहीं होने दिया. इंस्पेक्टर जनरल पुलिस पंजाब डॉ उस्मान अनवर ने आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए स्टेशन के एसएचओ को बधाई दी.