US On Nijjar Murder: US विदेश मंत्री ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह मर्डर मामले को एस जयशंकर के सामने उठाया, जानें ताजा अपडेट
Khalistan: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की वजह से भारत कनाडा के संबंध खराब हुए हैं. इस मुद्दे को अब अमेरिका ने भी उठाना शुरू कर दिया है.
US On Nijjar Murder: अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने उठाया. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार (28 सितंबर) को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान निज्जर की हत्या में कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया.
आपको बता दें कि इस समय विदेश मंत्री एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद दोनों देशों के बीच यह उच्चतम स्तर की बातचीत है.
जस्टिन ट्रूडो को थी उम्मीद
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इससे पहले क्यूबेक में बोलते हुए कहा था कि उन्हें यकीन है कि ब्लिंकन जयशंकर के साथ इस (हरदीप सिंह निज्जर मर्डर) मुद्दे को उठाएंगे. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी का हाथ है.
हालांकि, भारत ने इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित करार दिया था. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री और भारतीय विदेश मंत्री के बीच हुए बातचीत पर विदेश विभाग के बयान में निज्जर की हत्या से जुड़े मुद्दे का कोई जिक्र नहीं किया गया.
एस जयशंकर ने कनाडा को आश्वासन दिया
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को आश्वासन दिया है कि अगर कुछ विशिष्ट और प्रासंगिक सबूत प्रदान किया जाता है तो भारत इस पर विचार करने के लिए तैयार है. वहीं ब्लिंकन ने कनाडा विवाद के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा कि मेरे मित्र और सहकर्मी विदेश मंत्री जयशंकर का यहां वाशिंगटन के विदेश विभाग में वापस आकर स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हमने पिछले हफ्तों में बहुत अच्छी चर्चा की है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अन्य मुद्दों पर की बात
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (28 सितंबर) को वाशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें भारत की जी 20 अध्यक्षता के प्रमुख परिणाम, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे का निर्माण शामिल था.
एस जयशंकर ने गुरुवार को घोषणा की कि नई दिल्ली भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के पांचवें संस्करण की मेजबानी करेगी. हालांकि उन्होंने बैठक की तारीखों का खुलासा नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि मंत्रिस्तरीय वार्ता नवंबर के पहले पखवाड़े में होगी.