US On Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस जंग का कोई परिणाम नहीं निकल सका है और अभी भी जंग समाप्त होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बड़ा बयान दिया है. ब्लिंकन के मुताबिक, इस युद्ध को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब तक यूक्रेन पर परमाणु हमला कर चुके होते. ब्लिंकन ने संभावना जताई है कि पुतिन को ऐसा करने से भारत और चीन ने रोका होगा.
ब्लिंकन, जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं. अपनी भारत यात्रा से पहले उन्होंने द अटलांटिक को दिए इंटरव्यू में कहा, "यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल नहीं करने के लिए भारत और चीन को श्रेय दिया जाना चाहिए."
पुतिन ने दी थी परमाणु हमले की धमकी
उन्होंने कहा, "इस युद्ध में पुतिन ज्यादा तर्कहीन तरीके से रिएक्ट कर सकते थे. मॉस्को की तरफ से बार-बार परमाणु हमले की धमकी भी दी गई. ये चिंता का विषय है." उन्होंने कहा, "हमने उन सभी देशों से इस युद्ध को खत्म करवाने के लिए आग्रह किया था, जिनके रूस से संबंध अच्छे हैं. मुझे लगता है कि इसका कुछ असर हुआ है. इसमें चीन और भारत भी शामिल हैं. दोनों देशों ने रूस को यूक्रेन पर परमाणु हमला करने से रोकने के लिए कोशिश की और सफल रहे."
भारत-रूस संबंधों पर क्या कहा?
ब्लिंकन ने भारत के अन्य देशों से संबंधों पर कहा, "रूस दशकों से भारत के करीब रहा है और उसे सैन्य उपकरण मुहैया कराता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि वह केवल रूस पर भरोसा करने के बजाय हमारे और फ्रांस जैसे अन्य देशों के साथ साझेदारी को आगे बढ़ा रहा है."
मार्च में भारत आएंगे ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार (23 फरवरी) को कहा, ''1 मार्च को ब्लिंकेन G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करेंगे, जो बहुपक्षवाद को मजबूत करने और खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, सतत विकास, लैंगिग समानता, महिला सशक्तिकरण, नशीले पदार्थ, वैश्विक स्वास्थ्य, मानवीय सहायता और आपदा राहत पर सहयोग को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी.''