US asks China to influence In Israel Hamas War: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन से मध्य पूर्व में शांति कायम करने में मध्यस्थ की भूमिका निभाने की गुहार लगाई है. विदेश मंत्री ने कहा कि चीन ईरान से शांति कायम करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे क्योंकि चीन और ईरान साझेदार देश हैं.
शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह हमास के द्वारा अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाए जाने के बाद उन्हें वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि सऊदी अरब के दौरे पर गए एंटनी ब्लिंकन ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक घंटे की "सार्थक" टेलीफोन कॉल की.
समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि मैथ्यू मिलर रियाद से अबू धाबी तक ब्लिंकन के विमान में संवाददाताओं से कहा, "हमारा (चीन को) यह था संदेश कि संघर्ष को फैलने से रोकना हमारे साझा हित में है. उन्होंने (विदेश मंत्री) सोचा कि अगर चीन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सके तो यह उपयोगी हो सकता है."
'प्रमुख देशों को होना चाहिए निष्पक्ष'
चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से प्रकाशित एक रीडआउट के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपनी ओर से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका को जितनी जल्दी हो सके राजनीतिक समाधान के लिए मुद्दे को वापस पटरी पर लाते हुए एक रचनात्मक और जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए."
वांग ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय संवेदनशील मुद्दों से निपटते समय, प्रमुख देशों को निष्पक्षता का पालन करना चाहिए. शांति और संयम बनाए रखना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने में सबसे आगे होना चाहिए."
चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि बीजिंग ने व्यापक सहमति तक पहुंचने को बढ़ावा देने के लिए जल्द से जल्द एक अंतरराष्ट्रीय शांति बैठक बुलाने का आह्वान किया है. वांग ने कहा, "फलस्तीनी मुद्दे का मूल समाधान 'दो-राज्य समाधान' को लागू करना है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में आवाम का हुआ बुरा हाल, गरीबी रेखा से नीचे पहुंची 40 फीसदी आबादी, वर्ल्ड बैंक ने चेताया