ISIS Terrorist in Syria: अमेरिकी सेना(US Army) के सुरक्षादल को सीरिया (Syria) में गुरुवार के दिन एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी, जब एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने सीरिया में आईएस (ISIS) की वास्तविक राजधानी से राका के आईएस लीडर को पकड़ने में कामयाब रहे. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक घर पर हेलीकॉप्टरों (Helicopters) से हमला किया.
अमेरिकी गठबंधन के सुरक्षाबलों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन सुबह होने से पहले एक घर पर हमला किया गया. यह घर विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी सीरिया में है. जहां इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया समूह के एक सीनियर आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आतंकी बम बनाने में एक्सपर्ट है.
हनी अहमद अल-कुर्दी गिरफ्तार
गठबंधन बलों के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को जानकारी देते हुए गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम हनी अहमद अल-कुर्दी बताया है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दो सैन्य हेलीकॉप्टर की मदद से तुर्की समर्थित विद्रोही समूहों द्वारा नियंत्रित क्षेत्र के एक गांव में सैनिकों को उतारा गया. जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
टॉप कमांडर में से एक है आतंकी
सीरिया और इराक में जिहादी समूह से जूझ रहे अमेरिकी गठबंधन के सुरक्षाबलों का कहना है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी एक एक्सपीरिएंस्ड बॉम्ब मेकर होने के साथ ही ऑपरेशनल फैसिलिटेटर भी है, जो की लंबे समय से दाएश की सीरियाई शाखा के टॉप कमांडर में से एक बन गया है.
मिशन के दौरान आम लोगों को नहीं पहुंचा नुकसान
फिलहाल इस ऑपरेशन(US Army Operation) के दौरान किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. सुरक्षाबलों का कहना है कि मिशन को सुरक्षित और किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाने के लिए बड़ी ही सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी. इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य आतंकी(Terrorist) को पकड़ने के साथ ही नागरिकों की सुरक्षा भी था.
इसे भी पढ़ेंः
UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती