अमेरिकी सीनेट में बीस सप्ताह के गर्भ को गिराने पर प्रतिबंध वाला विधेयक गिरा
20 हफ्ते के गर्भ को गिराने पर प्रतिबंध लगाने और उसे आपराधिक करार देने का प्रावधान किया गया है.
वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेट्स ने गर्भपात से संबंधित उस विवादित विधेयक को पराजित कर दिया, जिसमें 20 हफ्ते के गर्भ को गिराने पर प्रतिबंध लगाने और उसे आपराधिक करार देने का प्रावधान किया गया है. इससे कांग्रेस में कंजर्वेटिव की लंबे समय से प्राथमिकता रहा यह विधेयक टल गया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘पेन-कैपेबल अनबॉर्न चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट’ की नाकामी को ‘‘निराशाजनक’’ बताया और सीनेटरों से इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया. 100 सदस्यीय सीनेट में विधेयक को पारित करने के लिये 60 मतों की जरूरत थी लेकिन इसे 51 के मुकाबले 46 मत मिले .
साल 1973 में अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि गर्भ गिराने का अधिकार महिलाओं का है, बावजूद इसके कांग्रेशनल रिपब्लिकंस कई वर्ष से अमेरिका में गर्भपात पर प्रतिबंध वाले इस विधेयक को पारित कराने की मांग कर रहे हैं.