अमेरिका: सैंडर्स ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को हटाया, अब ट्रंप और बाइडन में होगा सीधा मुकाबला
अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में बर्नी सैंडर्स ने खुद को इस दौड़ से बाहर कर लिया है. इसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन में सीधा मुकाबला होगा.
![अमेरिका: सैंडर्स ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को हटाया, अब ट्रंप और बाइडन में होगा सीधा मुकाबला US Senator Bernie Sanders excludes himself from the presidential race अमेरिका: सैंडर्स ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को हटाया, अब ट्रंप और बाइडन में होगा सीधा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/09060336/Untitled-design-83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: वामपंथी अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बुधवार को खुद को बाहर कर लिया. इसके बाद उन्होंने शीर्ष पद का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की जो बाइडन की राह साफ कर दी है.
इसके साथ ही नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देना लगभग तय माना जा रहा है. इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं.
Today I am suspending my campaign. But while the campaign ends, the struggle for justice continues on. https://t.co/MYc7kt2b16
— Bernie Sanders (@BernieSanders) April 8, 2020
सैंडर्स ने अपने घर से लाइवस्ट्रीम में कहा, "मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि यह लड़ाई सफल नहीं होगी. उप राष्ट्रपति बाइडन उम्मीदवार होंगे. वे एक बढ़िया इंसान हैं, जिनके साथ मैं हमारे प्रगतिशील विचार आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा."
ये भी पढ़ें
Coronavirus: पीएम मोदी ने दिया ट्रंप के धन्यवाद का जवाब, कहा- ऐसा समय दोस्तों को करीब लाता है Explained: कैसे दक्षिण कोरिया ने कोरोना वायरस से जंग करीब-करीब जीती, जानिए- उठाए गए कदम![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)