Marsha Blackburn Taiwan Visit: अमेरिकी सीनेट शस्त्र समिति की सदस्य और रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) की टेनेसी से सीनेटर मार्शा ब्लैकबर्न (Marsha Blackburn) देर रात ताइवान (Taiwan) की राजधानी ताइपे (Taipei) पहुंचीं. यह एक महीने के भीतर किसी अमेरिकी राजनेता द्वारा ताइवान की चौथी यात्रा है. मार्शा ब्लैकबर्न अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं, जो ताइवान पहुंची हैं.


अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ऐसे समय ताइवान पहुंचा है जब चीन बुरी तरह से गुस्से में है और द्वीपीय देश के आसपास आए दिन सैन्य अभ्यास कर रहा है. अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के वक्त चीन ने अमेरिका को ताइवान से दूर रहने के लिए चेताया था और नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. पेलोसी के ताइवान में कदम रखते के कुछ ही देर में चीन ने सैन्य अभ्यास की घोषणा कर ताइवान के आसपास आक्रामक युद्धाभ्यास किया था. 


ताइपे से चीन को मार्शा की चेतावनी


ताइपे पहुंचते ही मार्शा ब्लैकबर्न ने ट्वीट किया, ''बीजिंग को संदेश देने के लिए अभी ताइवान में उतरी हूं कि हमें धमकाया नहीं जा सकता है. अमेरिका दुनिया भर में स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए दृढ़ है और हमारे राष्ट्र और हमारे सहयोगियों को कमजोर करने के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगा.''






एक अन्य ट्वीट में मार्शा ब्लैकबर्न ने लिखा, ''यह समय है कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति ताइवान की प्रतिबद्धता को पुरस्कृत करने पर ध्यान केंद्रित करें और सुनिश्चित करें कि उसके पास कम्युनिस्ट चीन और बुराई की नई धुरी का मुकाबला करने के लिए जरूरी संसाधन हैं. इसलिए मैं ताइवान में हूं.'' उन्होंने कहा कि वह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के आगे कभी नहीं झुकेंगी.


''मुझे जिनपिंग डराते नहीं''


मार्शा ने कहा, ''मैं ताइवान और उसकी स्वतंत्रता और लोकतंत्र के अधिकार के साथ खड़ी रहूंगी. मैं शी जिनपिंग से डरती नहीं हूं.'' मार्शा ने ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन को उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद कहा. वहीं, ताइवान ने अमेरिकी सीनेटर की यात्रा पर कहा, ''क्षेत्रीय तनाव के बीच यह यात्रा सीनेटर के ताइवान को ठोस समर्थन की पुष्टि करती है. हम दोतरफा संबंधों और इंडो पेसिफिक सुरक्षा को आगे बढ़ाते हुए उनके 3 दिन के सुखद प्रवास की कामना करते हैं.''


प्रतिनिधिमंडल के ताइवान पहुंचने पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, ''कांग्रेस के सदस्य और चुने हुए अधिकारी सालों से ताइवान गए हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे और यह हमारी लंबे समय से चली आ रही 'एक चीन' नीति के अनुरूप और संगत है.'' अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, ''संयुक्त राज्य अमेरिका ने जिम्मेदार, स्थिर और दृढ़ तरीके से कार्य करना जारी रखा है. प्रशासनिक स्तर पर ताइवान के प्रति हमारी नीति दशकों से एक जैसी रही है और हम अपनी 'एक चीन' नीति के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए और लंबे समय से चली आ रही हमारी नीति के अनुरूप ताइवान का समर्थन करने के लिए शांत और दृढ़ कदम उठाना जारी रखेंगे.''


ये भी पढ़ें


Taiwan China Tension: ताइवान ने चीन को सबक सिखाने के लिए कसी कमर, रक्षा बजट में की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी


अक्टूबर में होने वाले भारत-अमेरिका सैन्याभ्यास पर चीन ने जताई आपत्ति, भारत ने किया खारिज