HIMARS Rocket Systems: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी तक जारी है. इस बीच अमेरिका के HIMARS रॉकेट सिस्टम की खूब चर्चा हो रही है. इस रॉकेट सिस्टम को यूक्रेन में इस्तेमाल किया जा रहा है. अमेरिका (America) ने रूसी सैनिकों से मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को ये HIMARS रॉकेट सिस्टम (HIMARS Rocket Systems) दिया है. ये हथियार रूसी सैनिकों के साथ संघर्ष में यूक्रेन (Ukraine) के लिए एक तरह से ब्रह्मास्त्र साबित हुआ है.
HIMARS हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है. ये एक हाईटेक हल्का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है. इसमें व्हील लगे हुए हैं, जिससे जंग के दौरान बिल्कुल आसानी से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
अमेरिकी HIMARS रॉकेट सिस्टम कितना कारगर?
रूस और यूक्रेन जंग में अमेरिका ने भी हथियारों से यूक्रेन की मदद की है. अमेरिका ने यूक्रेन को HIMARS रॉकेट सिस्टम दिया है, जो रूसी सैनिकों से मुकाबले में काफी कारगर साबित हुआ. ये हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है. इसमें पहिए लगे हुए हैं. इसकी मारक क्षमता 80 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर तक है. इस रॉकेट सिस्टम को M1140 ट्रक में फिट किया गया है. इसमें 6 रॉकेट को एक साथ लोड किया जा सकता है. अमेरिका ने जो हथियार यूक्रेन को दिए हैं उसकी मारक क्षमता 80 किलोमीटर है. इसे बहुत ही कम लोगों की टीम के साथ ऑपरेट किया जा सकता है.
रूस का S-400 मिसाइल सिस्टम
रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम को दुनिया का बेहद ही प्रभावी एअर डिफेंस सिस्टम माना जाता है. ये आधुनिक रडारों से लैस है. इसकी मारक क्षमता 400 किलोमीटर तक है. ये एक साथ 36 टारगेट को भेदने में सक्षम है. दुश्मन देशों के मिसाइलों और जेट को एंटी मिसाइल के जरिए हवा में मार गिरा सकती है. ये दुश्मन के लड़ाकू विमानों को आसानी से ट्रैक कर सकता है.
HIMARS कितना प्रभावी?
रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) में जंग पिछले कई महीनों से जारी है. यूक्रेन HIMARS रॉकेट सिस्टेम का इस्तेमाल भी कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये रूसी सैनिकों से संघर्ष में यूक्रेन के लिए काफी कारगर साबित हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने भी इस रॉकेट सिस्टम के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया था. रूसी राष्ट्रपति का मानना है कि सिर्फ आधुनिक और ताकतवर हथियार ही रूस को रोक सकते हैं. अमेरिका ने अभी हाल ही में यूक्रेन को 400 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद का एलान किया था, जिसमें HIMARS रॉकेट सिस्टम भी शामिल था.
ये भी पढ़ें: