Ukraine Conflict: अमेरिका ने यूक्रेन को भेजी कई जेवलिन एंटी टैंक मिसाइलें, रूस से तनाव और बढ़ा
US Military Aid: रूसी घुसपैठ की बढ़ती आशंका के मद्देनजर यूक्रेन (Ukraine) के लिए भेजी गई सैन्य सहायता के ताजा अमेरिकी शिपमेंट का वजन करीब 79 टन बताया जा रहा है और इसमें 300 Javelin Missiles शामिल हैं
![Ukraine Conflict: अमेरिका ने यूक्रेन को भेजी कई जेवलिन एंटी टैंक मिसाइलें, रूस से तनाव और बढ़ा US sends 300 Javelin anti tank missiles to Ukraine in latest military aid during Russia and Ukranine Conflict Ukraine Conflict: अमेरिका ने यूक्रेन को भेजी कई जेवलिन एंटी टैंक मिसाइलें, रूस से तनाव और बढ़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/cb6b50de0ce644294e06e39ce7da59f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है. यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने फिर यूक्रेन को हथियार भेजे हैं. रूस के हमले की आशंका को देखते हुए यूक्रेन को मजबूती प्रदान करते हुए अमेरिका ने 300 जेवलिन एंटी टैंक मिसाइलें (Javelin Anti Tank Missiles) भेजी है. पश्चिमी देशों में रूसी घुसपैठ की बढ़ती आशंका के मद्देनजर यूक्रेन के लिए भेजी गई सैन्य सहायता के ताजा अमेरिकी शिपमेंट का वजन करीब 79 टन था और इसमें 300 जेवलिन मिसाइलें शामिल हैं.
अमेरिका ने यूक्रेन को भेजी जेवलिन मिसाइलें
कीव में अमेरिकी दूतावास (US Embassy in Kiev) के अनुसार यूक्रेन सैन्य बलों के लिए 79 टन की सुरक्षा सहायता दी गई. राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अधिकृत सहायता में 200 मिलियन डॉलर की तीसरी खेप कीव में बॉरिस्पिल एयरपोर्ट (Boryspil Airport) पर पहुंची. दूतावास की ओर से कहा गया है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है और यूक्रेन को वो सहायता करना जारी रखेगा. अमेरिका समेत कई देशों को इस बात की आशंका है कि रूस जल्द ही यूक्रेन (Ukraine) पर हमला बोल सकता है. नाटो (NATO) ने भी कहा था कि वह अपने पूर्वी हिस्से को मजबूत करने के लिए जेट और जहाज भेज रहा है.
ये भी पढ़ें: North Korea ने फिर दिखाया महाशक्तियों को ठेंगा, जापान के समुद्र में किया मिसाइल टेस्ट
यूक्रेन के मसले पर तनाव और बढ़ा
अमेरिकी जो बाइडन (Joe Biden) प्रशासन के नेतृत्व में यूक्रेन को सैन्य सहायता (Military Aid) के तौर पर करीब 600 मिलियन डॉलर की मदद भेज चुका है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वे यूक्रेन की मदद करना जारी रखेंगे. उन्होंने यूक्रेन पर आक्रमण करने पर रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ निजी प्रतिबंधों की भी चेतावनी दी है. जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि दुनिया भर में इसके गंभीर परिणाम होंगे. हालांकि रूस का कहना है कि यूक्रेन पर हमले का उसका कोई इरादा नहीं है.
ये भी पढ़ें: India Central Asia Meet: भारत-मध्य एशिया की पहली शिखर बैठक आज, पांच देशों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे पीएम मोदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)