Cops Killed Child: संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में एक हैरान करने वाली घटना देखने को मिली है, जहां एक 11 साल के बच्चे को पुलिसकर्मी ने गोली मार दी. गोली मारने की वजह जान आप चौंक जाएंगे. दरअसल, मासूम लड़के ने 911 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी थी. जिसके बाद मदद करने पहुंचे पुलिसकर्मी ने गोली मार दी. 


गोली लगने से ग्यारह साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अब नाबालिग लड़का खतरे से बाहर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडिओला पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को एड्रियन मुरी नामक लड़के को सीने में गोली मार दी थी. घटना के बाद पीड़ित परिवार आरोपित पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. 


सीएनएन के रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के की मां, नकाला मुरी ने बताया, “इंडिओला पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार की सुबह एड्रियन को सीने में गोली मार दी थी, जब अधिकारी बच्चे के घर पर घरेलू गड़बड़ी की कॉल करने पर पहुंचा था.”


मां ने कहा था पुलिस को कॉल करने को 


मुरी ने कहा कि उसने अपने बेटे से शनिवार सुबह 4 बजे पुलिस को फोन करने के लिए कहा क्योंकि तब उनका पति उनसे झगड़ा कर रहा था और मारपीट भी कर रहा था. जिसपर मुरी ने अपने बेटे से पुलिस और दादी को कॉल करने को कहा. जिसपर 11 वर्षीय बच्चे ने पहले पुलिस को कॉल किया.  


गेट खोलते ही मार दी गोली 


सीएनएन ने मुरी के हवाले से कहा, जो अधिकारी उनकी मदद के लिए आया था, वह किसी बात पर भड़का हुआ था. उसने दरवाजे पर लात मारते हुए आवाज दी. एड्रियन जैसे ही बाहर निकला, पुलिसकर्मी ने गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिसकर्मी ने गोली क्यों मारी, इस बात की अब पुलिस जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Japan Shooting: जापान में चाकूबाजी और गोलीबारी में 2 पुलिसकर्मियों समेत 4 की मौत, आरोपी पुलिस के हिरासत में