US Shooting: सड़क पर अकेले मृतक मां-बाप को ढूंढता रहा 2 साल का मासूम, जानिए कैसे बची जान
America Shooting: पुलिस ने बताया कि एडन के माता-पिता इरिना मैकार्थी और केविन मैकार्थी भी उन लोगों में शामिल थे जिनके परेड के दौरान हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
![US Shooting: सड़क पर अकेले मृतक मां-बाप को ढूंढता रहा 2 साल का मासूम, जानिए कैसे बची जान US Shooting 2 year old innocent kept searching for dead parents alone on the road US Shooting: सड़क पर अकेले मृतक मां-बाप को ढूंढता रहा 2 साल का मासूम, जानिए कैसे बची जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/d1c45921e9cd744ab3d201a308c61e721657081846_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chicago Shooting: अमेरिका में फ्रीडम डे परेड (America Freedom Day Prarade) के दौरान गोलीबारी (Shooting) की घटना के बाद से वहां तनाव का माहौल है. इस खौफनाक वारदात से जुड़ी एक बहुत दिल पसीजने वाली तस्वीर सामने आई है. अधिकारियों ने बताया कि 4 जुलाई को शिकागो में फ्रीडम डे परेड (Chicago Freedom Day Parade) के दौरान हुई सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) में दो साल के एडन के माता-पिता की भी मौत हो गई.
इस घटना के बाद एडन पुलिस को अकेला सड़क पर घूमता मिला. पुलिस ने बताया कि एडन के माता-पिता इरिना मैकार्थी और केविन मैकार्थी भी उन लोगों में शामिल थे जिनके परेड के दौरान हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ऐसे माता-पिता से पिछड़ा मासूम
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के बाद मची भगदड़ में एडन अपने माता-पिता से बिछड़ गया था. जिसे परेड में शामिल होने आए कुछ लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. पुलिस ने घटना के बाद एडन को उसके बुजुर्ग दादा-दादी को सौंप दिया. एडन के अपने परिजनों से मिलने के पहले उसकी वो तस्वीर जिसमें वह जिसमें वह घटनास्थल पर अकेले सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा था, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
पुलिस ने बताया कि शिकागो परेड सामूहिक गोलीकांड में घायल एक मरीज के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद इस घटना में मृतकों की संख्या अब सात तक पहुंच गई है. बता दें कि इस गोलीकांड में 56 लोग घायल हुए थे. वहीं पुलिस ने इस सामूहिक गोलीकांड के कुछ घंटों बाद ही इस वारदात में शामिल एक आरोपी 21 वर्षीय रोबॉर्ट क्रिमो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार रोबॉर्ट के ऊपर फर्स्ट-डिग्री मर्डर के सात आरोप लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, अगले सप्ताह होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest: युवा पंचायत के तहत बिजनौर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, BJP को बताया झूठ का पुलिंदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)