US Shooting: अमेरिका के केंटुकी राज्य के लुइविले शहर में सोमवार अंधाधुंध फायरिंग हुई. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य आठ लोग घायल हैं. पुलिस ने बताया कि हमलावर को मार गिराया गया है. फायरिंग की घटना ओल्ड नेशनल बैंक में सुबह 8 बजे की है.


हमलावर की पहचान 25 साल के कॉनर स्टर्जन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, वह बैंक का कर्मी था. बीते कुछ समय से वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. अंधाधुंध फायरिंग करने से पहले उसने अपने एक दोस्त को मैसेज भी किया था. घटना के बाद केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशेर ने ट्वीट कर कहा कि मैं खुद घटनास्थल पर जा रहा हूं. यह वक्त लोगों की सलामती के लिए दुआ करने का है. 


घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग में घायल आठ लोगों को यूनिवर्सिटी ऑफ लुइविले अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसमें एक अधिकारी भी शामिल है. घायलों की स्थिति इस समय अज्ञात है. पुलिस ने घटनास्थल पर एक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि घटना को अंजाम देने वाले शूटर के पुलिस ने मार गिराया है.  






घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने इमारत के अंदर गोलियों की आवाज सुनी और टेलीविजन फुटेज में इलाके में कई पुलिस वाहन दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. 


ये भी पढ़ें: Watch: कोरोना के कारण चली गई थी सूंघने की शक्ति, दो साल बाद महिला ने महसूस की खुशबू तो छलके आंसू