US Shooting: अमेरिका में सुपरमार्केट के बाहर अंधाधुन फायरिंग, चार लोगों की मौत
US Mass Shooting: अमेरिका के वाशिंगटन के सिएटल स्थित एक सुपरमार्केट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ताजा मामला अमेरिका के वाशिंगटन का है, जहां सिएटल स्थित एक सुपरमार्केट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
अमेरिका में बढ़ती गोलीबारी की घटनाएं चिंताजनक है. हर दूसरे दिन इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं. हालांकि सवाल उठता है कि क्यों अमेरिका में इस तरह के वारदात बढ़े हुए हैं. दरअसल, इसके पीछे एक मुख्य कारण है, वहां घर घर में बंदूक का होना. माना जाता है कि अमेरिका में हर दूसरे घर में बंदूक है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में प्रति 100 व्यक्ति में से 88 के पास बंदूक है. ऐसे में बात बात पर गोलियां चल जाती हैं, जिससे आये दिन गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिलती हैं.