(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US Funeral: पिता की जगह अजनबी को दफना दिया! बेटियों ने अंतिम शव दाह गृह के खिलाफ ठोका 60 मिलियन डॉलर का केस
US Sisters File Case Against Funeral Homes: अमेरिका में दो बहनों ने अपने दिवंगत पिता के स्थान पर एक अजनबी को दफनाने के बाद अंतिम शव दाह गृह पर 60 मिलियन डॉलर का मुकदमा ठोक दिया है.
US News: अमेरिका में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बहनों ने अपने दिवंगत पिता के स्थान पर एक अजनबी को दफनाने के बाद अंतिम संस्कार गृहों पर 60 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर किया है.
स्टेसी होल्ज़मैन और मेगन जेनर का आरोप है कि फ्लेचर फ्यूनरल एंड क्रिमेशन सर्विस और स्टार ऑफ डेविड ने उनके दिवंगत पिता के स्थान पर किसी अजनबी के शरीर को दफना दिया. जिसको लेकर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मुकदमा दायर किया गया है. न्यूयॉर्क में दायर मुकदमे के अनुसार, फ्लेचर फ्यूनरल एंड क्रिमेशन सर्विस ने गलती से एक अजनबी के अवशेषों को उनके दिवंगत पिता क्लिफोर्ड जेनर समझ लिया और गलत शरीर को क्लिफोर्ड के दफन कपड़ों में रख दिया.
अंतिम शव दाह गृह पर लगाया लापरवाही का आरोप
दिवंगत व्यक्ति के दोनों बेटियों का आरोप है कि अंतिम संस्कार गृह कंपनी ने भारी लापरवाही बरती है, जिससे उनके पिता का अंतिम संस्कार यहूदी परंपराओं के अनुसार नहीं हो पाया है. बहनों ने फ्लेचर फ्यूनरल पर आरोप लगाया कि उनके पिता को मुर्दाघर के अंदर ही छोड़ दिया गया था.
फॉक्स न्यूज से बात करते हुए मेगन ने कहा कि मेरे साथ गलत हुआ है. हमने इनपर भरोसा किया लेकिन इन्होंने हमारे साथ क्या किया. अंतिम संस्कार हर व्यक्ति के जीवन में एक बार होता है. हम अपने जीवन में एक बार अपने पिता को खोते हैं.
शवदाह गृह कंपनी ने दी अपनी दलील
मृत व्यक्ति के बेटियों का आरोप है कि जब हमने इस मुद्दे को उठाया, तब अंतिम संस्कार गृहों ने हमें दबाने की कोशिश की. उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस शव को उन्होंने दफनाया है वह उनके दिवंगत पिता का ही है. लेकिन ऐसा नहीं था और हमें सच्चाई पता थी. उधर स्टार ऑफ डेविड ने People.com से बातचीत में बताया कि परिवार ने दफनाने से पहले कब्रिस्तान में मृतक की पहचान की पुष्टि की थी.
ये भी पढ़ें: Mexico Bar Fire: मेक्सिको में मामूली विवाद पर शख्स ने फूंका क्लब, 11 लोगों की आग में जलकर मौत