US Blue Ghost Mission : फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ‘ब्लू घोस्ट मिशन 1’ रविवार (2 मार्च) को ET के मुताबिक 3:34 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे) के करीब चांद के अनछूए सतह पर पर लैंडिंग करने की कोशिश करेगा. ब्लू घोस्ट का लक्ष्य चांद के उत्तर-पूर्वी भाग में मैरे क्रिसियम के वोल्कैनिक फीचर मोन्स लैट्रेइल के पास एक साइट है. अगर यह लैंडिंग सफल होती है तो ब्लू घोस्ट मिशन 1 ये सफलता हासिल करने वाला दूसरा प्राइवेट लैंडर बन जाएगा.
फायरफ्लाई कंपनी ने शनिवार (1 मार्च) की शाम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में कंपनी ने बताया कि फ्लाइट कंट्रोलर्स ने स्पेसक्राफ्ट को ऑर्बिट से नीचे लाने के लिए महत्वपूर्ण मैनुवर को शुरू कर दिया है.
‘घोस्ट राइडर्स इन द स्काई’ दिया गया है मिशन का नाम
उल्लेखनीय है कि इस मिशन को ‘घोस्ट राइडर्स इन द स्काई’ नाम दिया गया है, जो चांद पर पहली कॉमर्शियल लैंडिंग के एक साल के बाद सामने आया है. यह चांद मिशन नासा के प्राइवेट इंडस्ट्री के साथ मिलकर लागत में कमी करने और आर्टेमिस का बढ़ावा देने की योजना का हिस्सा है. यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य चांद पर से ऐस्ट्रोनॉट्स को वापस लाना है.
हिपोपोटामस के आकार जितना बड़ा है लैंडर
चांद के अनछूए सतह पर लैंडिंग करने वाला यह गोल्डन लैंडर लगभग एक हिपोपोटामस का आकार जितना बड़ा है. जिसे 15 जनवरी को एक स्पेसएक्स फैल्कन 9 रॉकेट के जरिए स्पेस में लॉन्च किया गया था. अपने यात्रा के दौरान ब्लू घोस्ट ने पृथ्वी और चांद के कई खूबसूरत नजारों को कैद किया है.
ब्लू घोस्ट अंतरिक्ष में एक जापानी कंपनी के लैंडर के साथ यात्रा कर रहा है, जो इसी साल मई महीने में लैंडिंग की कोशिश करने वाला है.
इससे पहले ब्लू घोस्ट ने सिर्फ चांद की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. हालांकि, सोमवार (24 फरवरी) को ऑर्बिट से नीचे आने के बाद लैंडिंग की कोशिश के दौरान लैंडर ने चांद के बहुत नजदीक से तस्वीरें खींची. टेक्सास स्थित फायरफ्लाई कंपनी ने बुधवार (26 फरवरी) को एक 93 सेकेंड का वीडियो एक्स पर शेयर किया. कंपनी ने पोस्ट में लिखा, “यह वो एहसास है जब आप अपनी खिड़की के बाहर देखते हैं और पाते हैं कि आप लगभग अपने घर पहुंच चुके हैं.”
यह भी पढ़ेंः नॉर्वे की कंपनी अमेरिकी सेना को नहीं करेगी फ्यूल सप्लाई, ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद की घोषणा