वॉशिंगटन: देर रात अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेन्ट की वेबसाईट पर एक पोस्ट ने हडकंप मचा दिया. पोस्ट में लिखा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यकाल 11 जनवरी को खत्म हो गया. गौरतलब है कि अमेरिकी संसद में कल ही ट्रंप को हटाने के लिए प्रस्ताव लाने संबंधित बिल लाया गया था.
हालांकि कुछ देर बाद ही स्टेट डिपार्टमेंट की वेबसाइट से ये पोस्ट हटा लिया गया. लेकिन कुछ ही देर में इस पोस्ट को लेकर दुनिया भर में हडकंप मच गया कि क्या ट्रंप वाकई कल ही राष्ट्रपति के पद से हटा दिए गये? बताया जा रहा है कि एक 'असंतुष्ट' कर्मचारी ने कथित तौर पर स्टेट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर ट्रंप और पेंस के बायोग्राफी में कुछ बदलाव करते हुए उन्हें हटाए जाने की पुष्टि कर दी थी.
चंद दिनों पहले हीं ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल पर हिंसक हमला किया था. जिसमें जवाबी पुलिसिया कार्यवाई में पांच लोगों कि मौत हो गई थी. इसके स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की पहल की थी. हाउस डेमोक्रेट्स की तरफ से सोमवार को औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
बुधवार को डेमोक्रेट्स के बहुमत वाले प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) में इसे उठाया जा सकता है. हालांकि, इस मुद्दे पर हाउस अभी स्थगित हो गया है. हालांकि ट्रंप ने कैपिटल हिल कि वारदात के बाद 20 जनवरी को सत्ता के हस्तांतरण की बात कही है.
यह भी पढ़ें-
Explained: जानिए आम आदमी तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, पूरी प्रक्रिया को कैसे अंजाम दिया जाएगा?
Priyanka Gandhi Birthday Special: ऐसे हुई थी रॉबर्ट वाड्रा से पहली मुलाकात, परिवार का विरोध भी नहीं रोक पाया शादी