US Women Find Alive: हॉस्पिटल में मृत घोषित की गई महिला और श्मशान पहुंचते ही हुई जिंदा
US Women Alive: बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के लिए एंकेनी फ्यूनरल होम में मजदूरों को जब बॉडी बैग मिला तो उन्होंने पाया कि अंदर महिला की सांस चल रही है. इस पर कोर्ट ने केयर होम सेंटर पर जुर्माना लगाया.
US Dead Women: अमेरिका के आयोवा स्टेट में 3 जनवरी को एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया था. महिला कि उम्र 66 साल थी. उस महिला को एक फ्यूनरल होम में बॉडी बैग में सांस लेते हुए पाया गया था. आयोवा में डेस मोइनेस, ग्लेन ओक्स अल्जाइमर स्पेशल केयर सेंटर की ओर से महिला को मृत घोषित कर दिया गया था. इसी केस के सिलसिले में कल यानी गुरुवार (2 फरवरी) को केयर होम सेंटर पर कोर्ट ने 10,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया.
आयोवा डिपार्टमेंट ऑफ इंस्पेक्शन एंड अपील्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला को डिमेंशिया, चिंता और अवसाद की बीमारी थी. उसकी डेडबॉडी को बॉडी बैग में रखा गया था और उसे एंकेनी फ्यूनरल होम भेज दिया गया था.
मजदूरों ने दी जानकारी
एंकेनी फ्यूनरल होम में मजदूरों को जब बॉडी बैग मिला तो उन्होंने पाया कि उसके अंदर महिला की सांस चल रही थी. उन्होंने तुरंत इमरजेंसी नंबर 199 पर कॉल किया और उसे मर्सी वेस्ट लेक हॉस्पिटल भेज दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल में भी उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन वह जवाब देने में सक्षम नहीं थी. इसके बाद महिला को 3 जनवरी को ही श्मशान गृह से देखभाल केंद्र में वापस लाया गया. हालांकि इसके दो दिन बाद यानी 5 जनवरी को बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला पिछले साल 28 दिसंबर से ही देखभाल केंद्र में भर्ती थी.
बूढ़ी महिला की पल्स पता नहीं चली
जांच के दौरान, ग्लेन ओक्स स्टाफ के एक सदस्य ने खुलासा किया कि 3 जनवरी को महिला सांस नहीं ले रही थी और उसकी नब्ज में भी कोई हलचल नहीं पाई गई थी. इसके बारे में जानकारी सबसे पहले एक नर्स प्रैक्टिशनर को दी गई. इसके बाद महिला को रात भर नर्स प्रैक्टिशनर की निगरानी में रखा गया. नर्स ने यह भी दावा किया कि वह बूढ़ी महिला की पल्स रिकॉर्ड नहीं कर पा रही थी और वह सांस नहीं ले रही थी.
ये भी पढ़ें: Spy Balloon: स्पाई बैलून को लेकर कनाडा भी चिंतित, ट्रैक करने के लिए US के साथ मिलकर कर रहा काम