PAK के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोगाम पर US सख्त, कल लगाया बैन आज बोला- अमेरिका के लिए बड़ा खतरा
Pakistan's new ballistic missile program: अमेरिका पाकिस्तान के नए बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर सख्त है. उसने गुरुवार को चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है.
US Ban Pakistan's new ballistic missile programme: व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान का नया बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक नया खतरा है इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की निंदा की है. बता दें कि कल ही अमेरिका ने पाकिस्तान की 4 कंपनियों पर बैन लगाया है. जिनमें एयरोस्पेस और डिफेंस एजेंसी, नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स (NDC) भी शामिल हैं.
गुरुवार को चार पाकिस्तानी कंपनी पर बैन
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मदद के आरोप में सरकारी एयरोस्पेस एवं रक्षा एजेंसी नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स समेत चार पाकिस्तानी कंपनियों पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिए. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम से होने वाले खतरे के मद्देनजर अमेरिका ने चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है.
एनडीसी के अलावा, तीन अन्य संस्थाएं ‘अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड’, ‘एफिलिएट्स इंटरनेशनल’ और ‘रॉकसाइड एंटरप्राइज’ हैं. ये तीनों कराची में स्थित हैं, जबकि एनडीसी इस्लामाबाद में है.
एनडीसी ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए सामग्री हासिल करने के वास्ते काम किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का आकलन है कि एनडीसी पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए जिम्मेदार है, जिसमें शाहीन सीरीज की बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं. वहीं, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति के वास्ते एनडीसी के लिए काम किया है. एफिलिएट्स इंटरनेशनल ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक-मिसाइल कार्यक्रम की खातिर एनडीसी और अन्य के लिए उपकरण खरीदे हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि रॉकसाइड एंटरप्राइज ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति के लिए एनडीसी के लिए काम किया है.
पाकिस्तान का रिएक्शन
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपाती बताया है. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अमेरिकी बैन से हमारी क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान होगा.