US Strike on Yemen: अमेरिका ने यमन में हूती हथियार स्टोरेज केंद्रों पर हमला किया है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दावा किया कि ये हमले हमारे क्षेत्रीय सहयोगियों को धमकाने के लिए ईरानी समर्थित हूती के प्रयासों को कम करने के लिए किए गए हैं.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक्स पोस्ट करते हुए दावा किया कि CENTCOM बलों ने यमन में हूती एडवांस कंवेशनल हथियार स्टोरेज सुविधाओं पर हमला किया. US सेंट्रल कमांड (CENTCOM) बलों ने 8 जनवरी, 2025 को यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों में ईरान के समर्थन वाली हूती भूमिगत एडवांस कंवेशनल हथियार (ACW) स्टोरेज पर कई सटीक हमले किए.
हूती प्रयासों को कम करने के यू.एस. सेंट्रल कमांड का प्रयास
US सेंट्रल कमांड ने आगे कहा कि हूतियों ने इन सुविधाओं का इस्तेमाल दक्षिणी लाल सागर और अदन की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों और व्यापारी जहाजों पर हमले करने के लिए किया था. कमांड ने ये भी बताया कि अमेरिकी कर्मियों या उपकरणों को कोई चोट या क्षति नहीं हुई है. ये हमले क्षेत्र में रीजनल पार्टनरों को धमकाने के लिए ईरानी समर्थित हूती प्रयासों को कम करने के यू.एस. सेंट्रल कमांड के प्रयास का हिस्सा है.
CENTCOM ने किए कई सटीक हमले
इसके पहले भी अमेरिका ने यमन पर हमले किए हैं. US सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने 31 दिसंबर, 2025 को भी एक्स पोस्ट जारी करते हुए बताया था कि उनकी ओर से यमन में कई हूती ठिकानों पर हमले किए गए हैं. CENTCOM ने पोस्ट में लिखा था, “US सेंट्रल कमांड (CENTCOM) बलों ने 30 और 31 दिसंबर को यमन में सना और हूती-नियंत्रित क्षेत्र के तटीय स्थानों में ईरान समर्थित हूती ठिकानों पर कई सटीक हमले किए.”
क्या बोले थे हूती विद्रोहियों को प्रवक्ता
यमन के हूती विद्रोहियों को प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने बीती 31 दिसंबर, 2024 को कहा था कि राजधानी सना में कई अमेरिकी हमलो के बाद उनका देश अपनी रक्षा करना जारी रखेगा. अमेरिका की ओर से गाजा में लोगों को मारने और इजरायल को प्रोत्साहित करने के लिए अब्दुलसलाम ने कहा था कि यमन पर अमेरिकी आक्रमण एक स्वतंत्र राज्य की संप्रभुता का घोर उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें- ‘ये तो संघ के प्रति उनके प्रेम का तोहफा है’, प्रणब मुखर्जी के स्मारक स्थल को मंजूरी पर कांग्रेस का निशाना