Watch Video: अमेरिका (USA) के सैंट एंटोनियो में एक पुलिसकर्मी ने एक युवक पर कार में बर्गर खाने के दौरान फायरिंग करने का मामला सामने आया है. स्थानीय समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार एक किशोर पर कई गोलियां चलाने का ये वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया वहीं किशोर की हालत गंभीर है. 


ये मामला शुक्रवार को सैंट एंटोनियो का है जहां 17 वर्षीय एरिक कैंटू रविवार को मैकडॉनल्ड्स कार पार्किंग में अपनी कार में अकेले बैठकर बर्गर खा रहा था. इस दौरान वहां पर आए पुलिसकर्मी जेम्स ब्रेनैंड ने उसके वाहन पर कई बार गोली चला दी. जिससे वह युवक घायल हो गया. 






गोली चलाने को लेकर क्या था पुलिस का तर्क?
पुलिस वाले ने उस युवक पर गोली चलाने को लेकर तर्क दिया कि उस किशोर ने पुलिस अधिकारी पर हमला किया है जबकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अमेरिका मीडिया ने इसको लेकर बाद में पुलिस कर्मी की वर्दी पर लगे बॉडी कैम फुटेज निकाला और उनके आधार पर युवक पर लगे सारे चार्ज हटा दिए.


इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी के पास आती है और फिर अचानक उसका दरवाजा खोलती है. उस कार में एक किशोर लड़का अकेले बैठकर बर्गर खा रहा होता है बावजूद इसके वह उससे बाहर निकलने को कहती है. 


कैसी है युवक की तबियत?
जब किशोर पुलिस से इसकी वजह पूछता है तो पुलिस वाले ने उसे पकड़ने की कोशिश की और कार का दरवाजा खुला होने के साथ ही पीछे की ओर बढ़ना शुरू हो गया. चंद सेंकेंड के भीतर पुलिसकर्मी ने किशोर पर कई राउंड फायरिंग कर दी.


हालांकि वह किशोर कार के जरिए वहां से निकलने और अपना जीवन बचाने में कामयाब हो गया. बाद में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल किशोर का इलाज चल रहा है और पुलिसकर्मी को इस घटना के बाद उपजे तनाव को ध्यान में रखते हुए नौकरी से निकाल दिया गया है.


Israel Vs Palestine: वेस्ट बैंक रेड में इजराइली सैनिकों ने मार डाले दो फिलिस्तीनी, 11 घायल


Pakistan: अगवा किए गए मंत्री को आतंकवादियों ने किया रिहा, मांगें पूरी करने के लिए 10 दिन का दिया वक्त