Texas Fire Accident: अमेरिका के एक डेयरी फार्म में आग लगने से भयंकर विस्‍फोट (US farm Explosion) हुआ, जिससे वहां हजारों गायों की मौत हो गई. मरने वाली गायों की संख्‍या करीब 18,000 है. इतनी बड़ी संख्‍या में गायों की मौत से वहां कोहराम मचा हुआ है. वहीं, विस्‍फोट से जुड़ी तस्‍वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.


रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा टेक्सास प्रांत स्थित फैमिली डेयरी फार्म साउथफॉर्क डेयरी फार्म में हुआ, जहां मंगलवार को भीषण आग लगी. और, विस्फोट के कारण काफी उूंचाई तक धुएं का गुबार छा गया. यह विस्‍फोट इतना भयंकर था कि कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था. इस हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है. मगर, इसकी चर्चा चहुंओर हो रही है.




फार्म के ऑनर ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. और, अमेरिकी पुलिस ने भी यही कहा है कि आग लगने का कारण अभी अज्ञात है और फायर-ब्रिगेड घटनास्‍थल पर बचाव-कार्य में जुटी हैं. कास्त्रो काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, उन तस्वीरों में आग की लपटें एक इमारत को ध्‍वस्‍त करते दिखाई दे रही हैं. 


शेरिफ ऑफिस की ओर से कहा गया कि दमकलकर्मियों ने मौके से एक व्यक्ति को बचाया है, जो जलती हुई इमारत के अंदर फंसा हुआ था. सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुए फिलहाल घटनास्‍थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है. 




'खेत-खलिहानों की आग से बचाव के पर्याप्‍त उपाय नहीं'
इस घटना पर एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) की ओर से चिंता जताई गई है, जो कि सबसे पुराने अमेरिकी पशु संरक्षण समूहों में से एक है, जिसने अमेरिकी फायर डिपार्टमेंट और अन्‍य संघीय विभागों से तत्‍काल अग्निकांड पर काबू पाने का अनुरोध किया है. AWI ने कहा कि अमेरिका में हर साल सैकड़ों-हजारों खेत-खलिहान की आग में मारे जाते हैं. इसके बावजूद केवल कुछ अमेरिकी राज्यों ने ही पशुओं के लिए ऐसी इमारतों की व्‍यवस्‍था की है, जो आग से तबाह न हों. AWI की ओर से कहा गया है कि जानवरों को आग से बचाने के लिए कुछ राज्‍यों में कोई संघीय नियम नहीं हैं.


AWI 2013 की भीषण घटना के बाद से जानलेवा घटनाओं पर नजर रख रहा है, उस साल टेक्सास में ही लगी आग ने हजारों मवेशियों को जलाकर मार डाला था. बताया जाता है कि पिछले दशक में इस तरह की आग में लगभग 65 लाख पशु-पक्षी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश मुर्गे-मुर्गियां थे. 


यह भी पढ़ें: चीन ने दी धमकी- 'यदि अमेरिका आड़े आया तो हमारी किलर मिसाइलें करेंगी हमला'