Texas: ऑनलाइन मिला न्यौता तो हाउस पार्टी में पहुंचे सैकड़ों अनजान बच्चे, मचाई ऐसी उत्पात कि पुलिस को आना पड़ा, हजारों डॉलर का नुकसान
Texas: घर के मालिकों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमें अपने पड़ोसियों से पार्टी के बारे कई फोन कॉल आने लगे. जब घर लौटे तो देखा कि घर के सामने का गेट टूटा हुआ था.
US: अमेरिका (Ameica) के टेक्सास (Texas) में एक नाबालिग ने अनजान लोगों को सोशल मीडिया की मदद से मेनसन रैगर के नाम से पार्टी का न्योता दिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में अनजान लोग 6.5 मिलियन डॉलर (53 करोड़) की हवेली में पार्टी मनाने के लिए जुट गए.
टेक्सास के महलनुमा हवेली में चार-बेडरूम तीन-बाथरूम और बड़ा सा लॉन था. पार्टी के दौरान घर के मुख्य मालिक यानी पार्टी का आयोजन करने वाले नाबालिग के माता-पिता घर पर नहीं थे. हवेली में पार्टी के दौरान लोगों ने जमकर तोड़फोड़ किया.
जानकारी पड़ोसी ने दी
घर में हुई तोड़फोड़ की जानकारी पास के पड़ोस वाले ने दी. उन्होंने कहा कि घर में सैकड़ों की संख्या में लोग पार्टी कर रहे थे. ये पार्टी (18 फरवरी) शनिवार की रात को हुई थी. पड़ोसियों ने बताया कि बड़ी संख्या में कारों को ड्राइववे के ऊपर और नीचे पार्क किया था. वहां पर मौजूद लोग पानी के टावर पर बैठे हुए थे और लॉन की दीवार पर भी चढ़ रहे थे. इसके बाद जब घर के मालिक लौटे तो तीन युवकों ने उन पर हमला भी किया और फोन तोड़ दिया.
हजारों डॉलर का नुकसान
घर के मालिकों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमें अपने पड़ोसियों से पार्टी के बारे कई फोन कॉल आने लगे. जब घर लौटे तो देखा कि घर के सामने का गेट टूटा हुआ था. घर के दरवाजे खुले हुए थे. घर की सभी बत्तियां जली हुई थी. हर तरफ टूटी-फूटी हालत में समान गिरे पड़े थे. पार्टी में आए लोगों ने घर के टीवी को तोड़ दिया. इसके अलावा टीवी में बीयर की बोतल भर दी थी. बच्चों ने घर के हर कोने में तोड़फोड़ मचा रखी थी. उनकी बच्ची के खिलौने तक तोड़ दिए गए थे. घर के मालिक ने कहा कि हमें लगभग हजारों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है. पुलिस को भी खबर दी गई.