US Man Sue: अमेरिका के टेक्सास (Texas) में एक आदमी ने एक्स वाइफ पर आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसकी जानकारी के बिना एक्स वाइफ ने प्रेग्नेंसी को खत्म करने के लिए अबॉर्शन पिल्स का इस्तेमाल किया है. इसके लिए तीन अन्य महिलाओं ने उसके एक्स वाइफ की मदद की है. इसके लिए आदमी ने तीनों महिलाओं पर केस कर दिया.


अमेरिका के टेक्सास में पिछले साल लगभग अबॉर्शन पर प्रतिबंध लग चुके है. राज्य में कुछ खास तरह के स्थिति में अबॉर्शन पर प्रतिबंध लगने के बाद ये पहला मामला सामने आया है. इस तरह के मामले में रॉग डेथ का कानून लागू किया गया है.


गलत तरीके से अबॉर्शन पिल्स का इस्तेमाल
ब्रिटनी सिल्वा के पूर्व पति मार्कस सिल्वा ने आरोप लगाया कि तीन महिलाओं ने गलत तरीके से अबॉर्शन पिल्स का इस्तेमाल करके के एक्स वाइफ के अबॉर्शन में मदद पहुंचाई है. वहीं इस बात को छुपाए रखने में भी साजिश रची. हाल ही में अबॉर्शन को लेकर राज्य में कानून लागू किया गया है. इसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति जो गर्भवती महिला को गर्भपात कराने में मदद पहुंचाता है तो, उसे हत्या का अपराध माना जाता है.


इसको लेकर रॉग डेथ कानून के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है. टेक्सास कानून को लागू करने वाले पूर्व सॉलिसिटर जनरल जोनाथन मिशेल ने कहा कि गर्भपात में मदद पहुंचाने संबंध में मुकदमा करने की अनुमति दी जा सकती है.


अमेरिका में गर्भपात की गोलियां भेजता है
हालांकि, सिविल सूट में सिल्वा की पूर्व पत्नी को डिफेंडेंट के रूप में नामित नहीं किया गया है और टेक्सास कानून के तहत गर्भपात चाहने वालों के कानून के तहत छूट दी गई है. सिल्वा का आरोप है कि उसकी पूर्व पत्नी को जुलाई 2022 में पता चला कि वह गर्भवती है और उसने यह बात उससे छुपाई. वहीं अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार उसने पिछले साल 2022 मई में तलाक के लिए अर्जी दी थी.


हालांकि इसे फरवरी 2023 तक अंतिम रूप नहीं दिया गया था. पूर्व पति सिल्वा का दावा है कि उसकी पूर्व पत्नी ने दो दोस्तों के साथ अवैध रूप से गर्भपात की गोलियां खाने की योजना बनाई ताकि गर्भपात हो सके. मुकदमे में दायर जानकारी के अनुसार एक्स वाइफ के दोस्तों ने एड एक्सेस का एक लिंक साझा किया, जो समूह चैट में विदेशों से अमेरिका में गर्भपात की गोलियां भेजता है.


ये भी पढ़ें:Nepal: नेपाल में डॉक्टरों ने शख्स के पेट से निकाली शराब की बोतल, एक गिरफ्तार