US Texas: US के टेक्सास में 6 गाय मिली मृत, जानिए क्या है पूरा मामला
US Texas: मैडिसन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बुधवार (19 अप्रैल) को फेसबुक पर कहा कि मैडिसन काउंटी के रैंचर्स ने सबसे पहले एक 6 साल की लांगहॉर्न-क्रॉस गाय को मृत हालात में देखा.
US Texas Cow Killed: अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में 6 गाय को बड़ी ही बेरहमी से मार दिया गया. शेरिफ पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि गायों के जीभ को सर्जिकल तरीके से काटा गया है. जीभ को काटने के बाद किसी तरह के खून के भी निशान नहीं दिखे. गाय के मुंह के एक तरफ की खाल को भी काट दिया गया है.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि टेक्सास के स्टेट हाइवे के पास 6 गायों के मृत पाए जाने की खबर मिली. इस खबर के बाद सारे पुलिस अधिकारी हैरान हो गए थे.
किसी भी तरह के संघर्ष के निशान नहीं दिखें
मैडिसन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बुधवार (19 अप्रैल) को फेसबुक पर कहा कि मैडिसन काउंटी के रैंचर्स ने सबसे पहले एक 6 साल की लांगहॉर्न-क्रॉस गाय को मरे हालात में देखा. उसका शरीर पर कटे-फटे निशान थे.
शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि इसी तरह की घटनाएं राज्य भर में रिपोर्ट किया गया है. इसको रोकने के लिए पुलिस एजेंसियों के बीच कोशिशें चल रही हैं. पुलिस को जांच के दौरान किसी भी तरह के संघर्ष के निशान नहीं दिखे. मरे हुए जानवरों के आस-पास किसी भी तरह के पैरों और टायर के निशान नहीं दिखे.
बहुत ही सटीकता से काटा गया
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए 6 गायों में 5 गायों की स्थिति बेहद ही खराब थी. उन्होंने कहा कि हर एक गाय अलग-अलग चरागाह और झुंड से थी. ये सारी गायें पास के ब्रेज़ोस और रॉबर्टसन काउंटी में स्टेट के पास मौजूद एक दूसरे जगह पर पाई गई थी. इस मामले की मैडिसन काउंटी शेरिफ TX-OSR के साथ मिलकर जांच कर रहा है.